IPL 2024: आईपीएल के इस सीजन की शुरुआत बहुत शानदार हुई है. जहां इस बार गेंदबाज भी अपना दमखम दिखा रहे हैं तो बल्लेबाज भी किसी से पीछे नहीं हैं. इस सीजन में रनों के मामले में कई रिकॉर्ड बन और टूट रहे हैं. इसके साथ ही बल्लेबाज चौकों और छक्कों के मामले में भी कुछ नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. ऐसे में आज यहां हम आपको बताएंगे कि आईपीएल 2024 के 17वें मैच से पहले चौकों और छक्कों की रेस में कौन आगे है? और टॉप 5 बाउंड्री लगाने वाले खिलाड़ियों के नाम भी.

आईपीएल 2024 में छक्कों का सुल्तानआईपीएल 2024 में अब तक 16 मैच खेले जा चुके हैं. 17वें मैच से पहले मैदान पर करीब 299 छक्के लग चुके हैं. ऐसे में यहां देखें कि सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में कौन है सबसे आगे.

रैंक प्लेयर टीम मैचेस 6s  रन
1 हेनरिक क्लासेन एसआरएच 3 17 167
2 रियान पराग आरआर 3 12 181
3 निकोलस पूरन एलएसजी 3 12 146
4 सुनील नारायण केकेआर 3 12 134
5 अभिषेक शर्मा एसआरएच 3 11 124

आईपीएल 2024 में चौकों के सरदारआईपीएल 2024 में अब तक 16 मैच खेले जा चुके हैं. 17वें मैच से पहले मैदान पर करीब 431 चौंके लग चुके हैं. ऐसे में यहां देखें कि चौंके लगाने में टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में कौन है आगे.

रैंक प्लेयर टीम मैचेस 4s रन
1 विराट कोहली आरसीबी 4 17 203
2 शिखर धवन पीबीकेएस 3 16 237
3 डेविड वार्नर डीसी 4 15 148
4 क्विंटन डी कॉक एलएसजी 3 14 139
5 रियान पराग आरआर 3 13 181

आईपीएल 2024 में बाउंड्रीज का बादशाहआईपीएल 2024 में अब तक 16 मैच खेले जा चुके हैं. 17वें मैच से पहले मैदान पर करीब 730 बाउंड्रीज लग चुके हैं. ऐसे में यहां देखें कि बाउंड्रीज जड़ने में टॉप 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में कौन है आगे.

रैंक प्लेयर टीम मैचेस बाउंड्रीज रन
1 विराट कोहली आरसीबी 4 25 203
2 रियान पराग आरआर 3 25 181
3 डेविड वार्नर डीसी 4 24 148
4 हेनरिक क्लासेन एसआरएच 3 22 167
5 क्विंटन डी कॉक एलएसजी 3 21 139

यह भी पढ़ें :Watch: इशांत की यॉर्कर के आगे रसेल ने टेके घुटने, देखें कैसे गंवाया था विकेट