Yuzvendra Chahal: आईपीएल 2024 का 24वां मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जाएगा. इस मैच से पहले प्रैक्टिस सेशन का वीडियो सामने आया है, जिसमें युजवेंद्र चहल जीटी प्लेयर के साथ अजीब हरकतें करते नजर आ रहे हैं. इसके बाद जीटी प्लेयर ने युजवेंद्र के बाल पकड़ लिए. जानिए उसके बाद क्या हुआ.


जीटी प्लेयर ने क्यों पकड़े युजवेंद्र चहल के बाल?
यदि आप किसी को परेशान करेंगे तो वह इंसान आपके साथ क्या करेगा? युजवेंद्र चहल के साथ बिल्कुल यही हुआ. दरअसल मोहित शर्मा, संदीप शर्मा और राहुल तेवतिया आपस में बात कर रहे थे. इसके बाद युजवेंद्र चहल की एंट्री होती है. युजवेंद्र आते ही राहुल का बल्ला निकालने लगते हैं और बल्ला घुमाना शुरू कर देते हैं. राहुल तेवतिया इस हरकत से परेशान हो जाते हैं. इसके बाद राहुल युजवेंद्र के बाल पकड़ लेते हैं. फिर वहां सभी लोग हंसने लगते हैं.


दरअसल ये एक फनी वीडियो है, जिसे गुजरात टाइटंस के सोशल मीडिया पेज ने शेयर किया है. इस पोस्ट पर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. यहां देखें वह मजेदार वीडियो.






आईपीएल 2024 का 24वां मैच आरआर बनाम जीटी
आज यानी 10 अप्रैल को आईपीएल 2024 का 24वां मैच खेला जाएगा. इसमें राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीम आमने-सामने होगी. यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा. आरआर का यह पांचवां मैच है, जबकि जीटी का यह छठा मैच है. पॉइंट्स टेबल में राजस्थान आठ अंकों के साथ पहले नंबर पर है. इस तरह गुजरात चार अंकों के साथ सातवें नंबर पर है. आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने अब तक अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा है.


यह भी पढ़ें: SRH vs PBKS: करीब जाकर 2 रन से हारी पंजाब किंग्स, जानें कप्तान शिखर धवन ने किसे ठहराया कसूरवार