RR vs GT: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी पहले बल्लेबाजी करने उतरेंगे. इस मैच के लिए गुजरात ने 2 बड़े बदलाव किए हैं. टॉस के समय एक मजेदार लम्हा देखने को मिला क्योंकि संजू सैमसन भूल गए थे कि वो किस टीम के साथ उतरने वाले हैं. राजस्थान रॉयल्स अभी तक आईपीएल 2024 में अपने चारों मैच जीत चुकी है और अपनी लय को जारी रखना चाहेगी. दूसरी ओर लगातार 2 हार झेल चुकी गुजरात टाइटंस दोबारा जीत की लय वापस पाने को प्रतिबद्ध होगी.


टॉस के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान ने क्या कहा?


टॉस जीतने के बाद GT के कप्तान शुभमन गिल ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे. बारिश की स्थिति में हम चेज करना चाहेंगे. जब मेन खिलाड़ी चोटिल हों तो प्लेइंग इलेवन तैयार करना मुश्किल होता है. हमने 2 बदलाव किए हैं, केन विलियमसन की जगह मैथ्यू वेड आए हैं और बीआर शरथ की जगह अभिनव मनोहर ले रहे होंगे. पिछले 2 मैचों में हम जीत की हालत में थे, लेकिन ये सब फिनिशिंग पर निर्भर करता है. बल्लेबाजी करना आसान है और जब मैं बैटिंग करने आता हूं तो मेरा ध्यान कप्तानी पर नहीं होता. एक कप्तान के रूप में आपको अन्य खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाना होता है."


टॉस के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने क्या कहा?


संजू सैमसन ने कहा, "हम भी पहले गेंदबाजी ही चुनते. हमारा सफर अभी तक शानदार रहा है, लेकिन सब जानते हैं कि एक टीम को अकेले दम पर लीड नहीं किया जा सकता. संगाकारा और पूरी टीम का साथ पाकर हम खुश हैं. हम चाहे अभी तक चारों मैच जीत चुके हैं, लेकिन इस दौरान कठिनाइयां भी आई हैं. मैं प्लेइंग इलेवन भूल गया हूं. आप सब मैच शुरू होने पर देख सकते हैं."


राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमेयर, ट्रेंट बोल्ट, नवदीप सैनी, आवेश खान, युजवेंद्र चहल


गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, उमेश यादव, स्पेन्सर जॉनसन, नूर अहमद, मोहित शर्मा


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: गुस्से से लाल जोंटी रोड्स बेकार फंसे, जानें क्यों अपनी ही टीम के फैन से करवा ली फजीहत