IPL 2024: आईपीएल  के प्रत्येक सीजन में कुछ नए और युवा खिलाड़ी उभर कर सामने आते हैं, लेकिन इस लंबे टूर्नामेंट में कई उम्रदराज खिलाड़ी भी नियमित रूप से अच्छा करते आए हैं. ब्रैड हॉग और प्रवीन तांबे जैसे खिलाड़ी 40 से ज्यादा उम्र में भी मैदान पर उतर कर क्रिकेट के प्रति अपना प्यार बयां कर चुके हैं. वहीं आईपीएल 2024 की बात करें तो इस सीजन में भी कई उम्रदराज खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे, जिनमें से कुछ अपनी-अपनी टीम की कप्तानी भी कर रहे होंगे.


1. एमएस धोनी - 42 साल


आईपीएल 2024 में सबसे उम्रदराज कप्तान एमएस धोनी होंगे, जो चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करेंगे. धोनी पहले सीजन से सीएसके के कप्तान हैं और अब तक आईपीएल में 250 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने अपने ऐतिहासिक करियर में 38.79 की औसत से 5,082 रन बनाए हैं. धोनी ने 24 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं और लीग में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में से भी एक हैं. धोनी आज तक आईपीएल में 239 छक्के भी लगा चुके हैं.


2. फाफ डु प्लेसिस - 39 साल


फाफ डु प्लेसिस टेस्ट क्रिकेट से काफी समय पहले रिटायर हो चुके हैं, लेकिन उन्हें काफी समय से वाईट बॉल क्रिकेट खेलते हुए भी नहीं देखा गया है. मगर वो आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. 2022 में विराट कोहली ने टीम की कप्तानी डु प्लेसिस के हाथों में सौंपी थी. डु प्लेसिस ने पिछले सीजन में 14 मैच खेलते हुए 730 रन ठोक डाले थे. वहीं उनके आईपीएल करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 130 मैचों में आज तक 4,133 रन बनाए हैं, 33 बार अर्धशतक भी लगाया है.


3. शिखर धवन - 38 साल


शिखर धवन ने साल 2022 में पंजाब किंग्स की टीम में कदम रखा था, लेकिन उस समय कप्तान मयंक अग्रवाल थे. 2023 में कप्तानी धवन के हाथों में आई और वो आईपीएल 2024 में भी टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. धवन की उम्र 38 साल को पार कर चुकी है और काफी समय से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेले हैं. खैर पिछले आईपीएल के सीजन में वो 11 मैचों में केवल 373 रन ही बना पाए थे. धवन ने अपने आईपीएल करियर में 217 मैच खेलते हुए 6,617 रन बनाए हैं, जिनमें 2 शतक और 50 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं.


यह भी पढ़ें:


IPL 2024: कौन लेगा एमएस धोनी की जगह? CSK में कौन आगे बढ़ाएगा 'थाला' की विरासत