Rohit Sharma teases Tilak Varma: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का कुछ खास कमाल देखने को नहीं मिला. आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली मुंबई इंडियंस इस बार प्लेऑफ से बाहर हो गई है. लेकिन टीम के खिलाड़ियों का मजाकिया अंदाज अभी भी कायम है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा को गार्डन में चप्पल पहनकर घूमने पर फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं.


क्या है वायरल वीडियो में?
वीडियो में रोहित शर्मा तिलक वर्मा से कहते हैं, "ऐ हीरो, क्या कर रहा है भाई..? चप्पल में घूम रहा है, क्या गार्डन में आया है क्या..?" इस पर तिलक वर्मा ने शांत और करारा जवाब देते हुए कहा, "है ना भईया, ईडन गार्डन्स!" तिलक के इस जवाब पर रोहित शर्मा भी मुस्कुराने पर मजबूर हो जाते हैं.






यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. फैंस तिलक वर्मा की हाजिरजवाबी की तारीफ कर रहे हैं. वहीं, कुछ फैंस यह भी कह रहे हैं कि रोहित शर्मा का यह मजाकिया अंदाज टीम के माहौल को हल्का रखने में मदद करता है.


रोहित शर्मा का ईडन गार्डन्स ले खास लगाव
गौरतलब है कि रोहित शर्मा का ईडन गार्डन्स से खास लगाव रहा है. उन्होंने 2013 में इसी मैदान पर अपना टेस्ट डेब्यू किया था और 2014 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अपना सर्वोच्च स्कोर 264 रन भी बनाया था.


मुंबई इंडियंस का मुकाबला
आईपीएल 2024 के 60वें मैच में मुंबई इंडियंस अपना 13वां मैच खेलने मैदान पर उतरेगी. यह मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इसके बाद मुंबई इंडियंस अपना आखिरी मैच 17 मई को लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ खेलेगी. यह आईपीएल 2024 का 67वां मैच है.


कई बार प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है मुंबई इंडियंस
इस बार आईपीएल में मुंबई इंडियंस प्लेऑफ से बाहर हो गई है. लेकिन ये पहली बार नहीं है. इससे पहले भी मुंबई इंडियंस सात बार आईपीएल प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. सबसे खराब प्रदर्शन आईपीएल 2022 में देखने को मिला था. जब मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर थी. उस सीजन में मुंबई इंडियंस 14 मैचों में से सिर्फ 4 मैच ही जीत पाई थी. उस वक्त मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट -0.506 था.


यह भी पढ़ें:
IPL 2024: शतकों का शतक जड़ शुभमन गिल ने रचा इतिहास, आईपीएल में 16 साल बाद बना कीर्तिमान