Riyan Parag Orange Cap: राजस्थान रॉयल्स के यंग खिलाड़ी रियान पराग इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में शानदार फॉर्म में हैं. सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ नाबाद 54 रनों की विस्फोटक पारी खेलने के बाद पराग आईपीएल की ऑरेंज कैप अपने नाम करने में सफल रहे.


लेकिन, दिलचस्प बात ये है कि विराट कोहली ने भी इतने ही यानी 181 रन बनाए हैं, फिर भी ऑरेंज कैप रियान पराग के पास ही क्यों है?


स्ट्राइक रेट है असली राज!


रन बराबर होने के बावजूद जो चीज रियान पराग को विराट कोहली से आगे रखती है वो है उनका स्ट्राइक रेट. पराग का स्ट्राइक रेट 160.17 है. जबकि कोहली का स्ट्राइक रेट 141.40 है. यानी पराग कम गेंदों में ज्यादा रन बना रहे हैं और यही उन्हें आगे रखता है. दोनों बल्लेबाज अब तक दो-दो अर्धशतक लगा चुके हैं. लेकिन पराग ने छक्कों के मामले में भी कोहली को पछाड़ दिया है. पराग ने अब तक 12 छक्के लगाए हैं. जबकि कोहली के बल्ले से सिर्फ 7 छक्के निकले हैं.






रियान पराग ने अपनी विस्फोटक पारी के बारे में क्या कहा?


अपनी शानदार पारी के बाद रियान पराग ने कहा, "पिछले 3-4 सालों में मेरा प्रदर्शन आईपीएल में अच्छा नहीं रहा. जब प्रदर्शन नहीं आता तो वापसी के लिए मेहनत करनी पड़ती है. मैंने बहुत प्रैक्टिस की है. मैंने इस तरह की कंडीशंस का अभ्यास किया है. पापा घर से सब कुछ देखना पसंद करते हैं. उन्हें सब कुछ विश्लेषण करना पसंद है. लेकिन इस बार मम्मी यहां स्टेडियम में मौजूद थीं."


RR कितने विकेट से जीती?


राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी. आरआर के लिए तेज बॉलर ट्रेंट बोल्ट ने 22 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 11 रन देकर 3 विकेट झटके.


जवाब में राजस्थान रॉयल्स ने 15.3 ओवर में चार विकेट खोकर 127 रन बनाए थे. इसमें रियान पराग का हाफ सेंचुरी भी शामिल है. आरआर ने यह मैच छह विकेट से जीता.


इस जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स पॉइंट्स टेबल में फिर से शीर्ष पर पहुंच गए हैं.


यह भी पढ़ें : MI vs RR: रोहित शर्मा से अचानक मैदान पर मिलने पहुंचा जबरा फैन, फिर जो हुआ...