Simarjeet Singh IPL: चेन्नई सुपर किंग्स ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में सिमरजीत सिंह को खेलने का अवसर दिया. इस मैच में सिमरजीत ने 3 ओवरों में मात्र 16 रन दिए और 2 बड़े विकेट भी चटकाए. उन्होंने जितेश शर्मा और हर्षल पटेल के रूप में 2 बल्लेबाजों को आउट किया. ये IPL 2024 में सिमरजीत का पहला मैच रहा, लेकिन इससे पहले उन्होंने 2022 में CSK के लिए 6 मैच खेलते हुए 4 विकेट झटके थे. सिमरजीत का करियर अभी शुरुआती दौर में है, लेकिन उनके लिए यहां तक पहुंचने का सफर बहुत दिलचस्प घटनाओं से भरा रहा है. सिमरजीत सिंह डोमेस्टिक क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं और वो भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम का हिस्सा बनने वाले थे, लेकिन चंद घंटों पहले उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. 


चंद घंटों पहले कर दिया गया टीम से बाहर


सिमरजीत ने उस घटना को याद करते हुए बताया कि वो एशिया कप के लिए भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए खेलने वाले थे. टीम का हिस्सा बनने के लिए रवाना होने से पिछली रात उन्हें कॉल आया, जिसमें उन्हें बताया गया कि एशिया कप के लिए नहीं जा पाएंगे. ऐसा करने के लिए एक ऐसे नियम को जिम्मेदार बताया गया कि पिछले साल अंडर-19 लेवल पर एशिया कप खेलने वाले खिलाड़ी दूसरी बार इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. चूंकि सिमरजीत एशिया कप में उससे पिछले साल खेले थे, इसलिए सिलेक्टर्स ने उनके चयन को रद्द कर दिया था. उन्हें सुबह 7 बजे फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन पिछली रात 11 बजे कॉल आया, जिस पर सिमरजीत को बताया गया कि वो अब टीम का हिस्सा नहीं हैं.


मां-बाप ने की हौंसला अफजाई


सिमरजीत बताते हैं कि अचानक टीम से बाहर हो जाने पर उन्हें बहुत ठेस पहुंची थी. उनके माता-पिता ने उन्हें मुश्किल दौर से उबरने और आगे के लिए प्रेरित किया. सिमरजीत के मां-बाप का कहना था कि उनका बेटा जिस मुकाम तक पहुंचा है, उस पर भी उसे गर्व होना चाहिए. सिमरजीत ने बताया कि इस घटना ने उन्हें भारतीय टीम के लिए अगली सीरीज में सिलेक्शन के लिए प्रोत्साहित किया और उनका चयन भी हो गया था. आपको बता दें कि सिमरजीत ने फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में भारत के लिए 13 मैच खेले हैं, जिनमें वो 42 विकेट ले चुके हैं. वहीं अब तक खेले 27 टी20 मैचों में उन्होंने 30 विकेट झटके हैं.


यह भी पढ़ें:


राहुल-गायकवाड़-गिल से कैसा प्यार, स्ट्राइक रेट के मामले में सब हैं विराट से पीछे; कोहली ही क्यों बन रहे निशाना