IPL 2024: 22 मार्च से एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग में 10 टीमों एक-दूसरे को पटखनी देकर आगे बढ़ने की कोशिश करेंगी. कुछ महीने पहले हुए IPL 2024 के ऑक्शन ने सबको हैरान कर दिया था क्योंकि मिचेल स्टार्क लीग के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. वहीं पैट कमिंस पर भी 20 करोड़ से भी अधिक की बोली लगाई गई थी. एमएस धोनी से लेकर फाफ डु प्लेसिस जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस बार अपनी-अपनी टीम की कमान संभाल रहे होंगे. यहां आप जान सकते हैं कि IPL 2024 में अपनी-अपनी टीम की कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों की सैलरी क्या है.


1. पैट कमिंस (SRH) - 20.5 करोड़


पैट कमिंस पर IPL 2024 के ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.5 करोड़ की बोली लगाकर सबको हैरान कर दिया था. पिछले सीजन एडन मार्क्रम ने SRH की कप्तानी की थी, लेकिन वो इस बार पैट कमिंस की कप्तानी में खेलते हुए दिखाई देंगे. कमिंस वही खिलाड़ी हैं, जिन्होंने कुछ महीनों पहले वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को विश्व विजेता बनाय था. IPL में कमिंस ने अब तक 42 मैचों में 45 विकेट चटकाए हैं.


2. केएल राहुल (LSG) - 17 करोड़


केएल राहुल चोट के कारण पिछले सीजन में आधे मैच नहीं खेल पाए थे. उन्हें अब भी घुटने में समस्याएं हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि वो सीजन शुरू होने से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे. उन्हें IPL 2024 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिटेन किया है और उन्हें एक सीजन के लिए 17 करोड़ रुपये की सैलरी मिलती है. राहुल का IPL करियर अभी तक 118 मैचों का रहा है, जिनमें उन्होंने 46.78 के शानदार औसत से 4,163 रन बनाए हैं.


3.ऋषभ पंत (DC) - 16 करोड़


ऋषभ पंत दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल हो गए थे, जिसके कारण पिछला सीजन नहीं खेल पाए थे. उन्हें हाल ही में बीसीसीआई ने दोबारा क्रिकेट खेलने के लिए हरी झंडी दिखाई है और दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें हाल ही में दोबारा कप्तानी सौंपने की पुष्टि की है. उन्हें एक सीजन खेलने के लिए 16 करोड़ रुपए अदा किए जाते हैं. पंत के नाम अभी तक IPL में 98 मैचों में 2,838 रन हैं.


4. हार्दिक पांड्या (MUM) - 15 करोड़


हार्दिक पांड्या पिछले 2 सीजन से गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर रहे थे, लेकिन इस बार मुंबई इंडियंस ने उन्हें अपने साथ जोड़ने का निर्णय लिया है. रोहित शर्मा की जगह उन्हें टीम का कप्तान घोषित कर दिया गया है. उन्हें गुजरात की टीम में भी 15 करोड़ रुपये मिलते थे और मुंबई में भी उनकी सैलरी इतनी ही रहने वाली है. पांड्या ने अपने IPL करियर में 123 मैच खेलकर 2,309 रन और साथ ही 53 विकेट भी चटकाए हैं.


5. संजू सैमसन (RR) - 14 करोड़


साल 2021 से संजू सैमसन राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं और 17वें सीजन के लिए भी उन्हें RR ने रिटेन किया है. उन्हें 2020 से ही 14 करोड़ रुपये की राशि अदा की जा रही है और आगामी सीजन में भी उनकी सैलरी इतनी हो होगी. सैमसन को इस बार कप्तानी नहीं बल्कि बल्लेबाजी में भी बेहतर करना होगा. सैमसन के IPL करियर पर नजर डालें तो आज तक उनके नाम 152 मैचों में 3,888 रन हैं.


6. श्रेयस अय्यर (KKR) - 12.25 करोड़


श्रेयस अय्यर भी लगातार छोटे से जूझते रहे हैं, इसी कारण उन्हें IPL का पिछला सीजन मिस करना पड़ा था. अय्यर को अब भी कमर में दर्द की समस्याएं हैं और उनके शुरुआती मैचों में खेलने पर अब भी संशय बना हुआ है. उनकी सैलरी 2022 और 2023 के समान यानी 12.25 करोड़ ही रहने वाली है. उन्होंने अपने करियर में 101 मैच खेलकर अभी तक 2,776 रन बनाए हैं.


7. एमएस धोनी (CSK) - 12 करोड़


इस सूची में एमएस धोनी का नाम काफी नीचे है. वो 2018 से 2022 तक CSK में 15 करोड़ रुपये की सैलरी ले रहे थे, लेकिन 2023 से वो 12 करोड़ रुपये की तंख्वाह में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते दिखाई दिए हैं. IPL 2024 के लिए भी उन्हें 12 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने अभी तक अपने IPL करियर में 250 मैच खेलते हुए 5,082 रन बनाए हैं.


8. शिखर धवन (PBKS) - 8.25 करोड़


शिखर धवन IPL 2024 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. उनकी सैलरी 8.25 करोड़ है और उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन पर नजर डालें तो आज तक उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में 217 मैच खेलकर 6,617 रन बनाए हैं.


9. शुभमन गिल (GT) - 8 करोड़


हार्दिक पांड्या के मुंबई इंडियंस में जाने के बाद शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस की कप्तानी सौंपी गई है. गिल को 2021 तक KKR में 1.8 करोड़ रुपये मिलते थे, लेकिन गुजरात में आने के बाद उनकी सैलरी 8 करोड़ हो गई है. IPL 2024 में भी वो इतने ही पैसे लेकर खेलेंगे. गिल ने IPL में अभी तक 91 मैच खेलते हुए 2,790 रन बनाए हैं.


10. फाफ डु प्लेसिस (RCB) - 7 करोड़


IPL की सबसे लोकप्रिय टीमों में से एक RCB की कप्तानी साल 2022 से फाफ डु प्लेसिस संभाल रहे हैं. 2022 में RCB का कप्तान बनने के बाद उनकी तंख्वाह में बहुत तगड़ा इजाफा हुआ था और 2024 में भी उन्हें इतनी ही सैलरी मिलेगी. उन्होंने अभी तक अपने IPL करियर में 130 मैच खेलकर 4,133 रन बनाए हैं.


यह भी पढ़ें:


'धोनी समझ गए थे कि क्रिकेट उनके लिए सबकुछ नहीं, क्योंकि...', IPL से पहले जहीर खान ने क्यों कहा ऐसा