Vijay Shankar On Shubman Gill: मुंबई इंडियंस के खिलाफ सुभमन गिल ने शानदार शतकीय पारी खेली. शुभमन गिल ने 60 गेंदों पर 129 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 10 छक्के जड़े. वहीं, अब गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर विजय शंकर ने शुभमन गिल की जमकर तारीफ की. विजय शंकर ने बताया कि शुभमन गिल की बल्लेबाजी की खासियत क्या है... विजय शंकर ने कहा कि शुभमन गिल जानते हैं कि कब स्ट्राइक रोटेट करना और कब बड़े शॉट लगाने हैं. यह खासियत शुभमन गिल को स्पेशल प्लेयर की कैटेगरी में शामिल करता है.


शुभमन गिल कैसे आसानी से रन बना लेते हैं?


विजय शकंर ने कहा कि मैंने आईपीएल 2023 सीजन के दूसरे मैच के बाद कहा था कि शुभमन गिल का वर्क एथिक्स गजब है, उनके काम करने का तरीका शानदार है, इस कारण वह मौजूदा वक्त के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार हैं. खासकर, इस वक्त जिस तरह शुभमन गिल बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह काबिलेतारीफ है... इसके अलावा नेट्स सेशन में जिस तरह प्रैक्टिस करते हैं, वह देखने लायक होता है. विजय शकंर आगे कहते हैं कि शुभमन गिल को पहली ही गेंद से शॉट लगाते देखना शानदार अनुभव है.


'शुभमन गिल को अच्छे से पता होता है कि वक्त की नजाकत क्या है'


विजय शंकर ने कहा कि शुभमन गिल सब कुछ करने में सक्षम है. बात चाहे बड़े शॉट लगाने की हो या फिर स्ट्राइक रोटेट करना हो... इस बल्लेबाज को अच्छे से पता होता है कि वक्त की नजाकत क्या है... कब स्ट्राइक रोटेट करना है, कब छक्के-चौके लगाने हैं. खासकर, जिस तरह शुभमन गिल पावरप्ले में आसानी से रन बनाते हैं, वह काबिलेतारीफ है. वह जब चाहे आसानी से बाउंड्री लगा सकते हैं. गौरतलब है कि आईपीएल 2023 सीजन ऑरेंज कैप की रेस में शुभमन गिल ने फॉफ डु प्लेसिस को पीछे छोड़ दिया है. आईपीएल 2023 सीजन में शुभमन गिल 851 रन बना चुके हैं.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023: पांड्या-नेहरा की बॉन्डिंग के साथ कर्स्टन का अनुभव, पढ़ें गुजरात के फाइनल में पहुंचने के पीछे किसकी रही बड़ी भूमिका