MI vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑलराउंडर बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर की फॉर्म एकदम ठीक समय पर वापस आई है. वेंकटेश अब ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हो गए हैं. वेंकटेश अय्यर ने अपने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5 मैचों की 5 पारियों में 234 रन बनाए हैं और इस तरह से वेंकटेश अय्यर ने शिखर धवन से सिर्फ एक रन ज्यादा बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम कर ली है. आइए हम आपको वेंकटेश अय्यर के इस आईपीएल आंकड़ों के साथ-साथ उन बल्लेबाजों की लिस्ट भी बताते हैं, जो ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं.


वेंकी ने धवन ने छीनी ऑरेंज कैप


वेंकटेश अय्यर ने 5 मैचों की 5 पारियों में 234 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 46.80 और स्ट्राइक रेट 170.80 का रहा है. वेंकटेश ने अपनी पारी में 1 शतक और 1 अर्धशतक लगाया है. वेंकटेश अय्यर की शतकीय पारी आज ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ आई है. अय्यर ने इस मैच में 51 गेंदों 104 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 9 छक्के शामिल थे. 


ऑरेंज कैप की रेट में शामिल ये बल्लेबाज


ऑरेंज कैप की रेस में वेंकटेश अय्यर से ठीक पीछे शिखर धवन का नाम आता है, जिन्होंने 4 मैचों की 4 पारियों में 146.54 की स्ट्राइक रेट से 233 रन बनाए हैं, और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 99 रनों का रहा है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स के कप्तान डेविड वॉर्नर का नाम मौजूद है. वॉर्नर ने 5 मैचों की 5 पारियों में 116.92 की स्ट्राइक रेट से 228 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 बार अर्धशतकीय पारियां खेली है और उनका बेस्ट स्कोर 65 रनों का है.


इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आरसीबी के विराट कोहली का नाम मौजूद है. विराट ने 4 मैचों की 4 पारियों में 71.33 की औसत और 147.58 की स्ट्राइक रेट से 214 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 82 रनों का है.इन सभी खिलाड़ियों के बाद इस लिस्ट में चौथे नंबर पर जॉस बटलर है. जॉस बटलर ने 4 मैचों की 4 पारियों में 51.00 की औसत और 170 की स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 बार अर्धशतकीय पारियां खेली है और उनका बेस्ट स्कोर 79 रनों का है.


यह भी पढ़ें:


सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने किया IPL डेब्यू, जानिए उनके जीवन की कुछ अनसुनी कहानी