IPL 2023, Orange And Purple Cap Contender: इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों को खास पुरस्कार से नवाजा जाता है. आईपीएल में हर सीजन में जो खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाता है उसे ऑरेंज कैप दी जाती है. इस तरह सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दी जाती है. आईपीएल 2023 में कई खिलाड़ी हैं जो ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के लिए अपना दावा ठोक रहे हैं. ऑरेंज और पर्पल कैप के लिए इन खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है. आइए आपको बताते हैं कि आईपीएल 2023 में वे कौन से खिलाड़ी हैं जो ऑरेंज और पर्पल कैप के लिए रेस में सबसे आगे हैं. 


ऑरेंज कैप की रेस में शामिल खिलाड़ी


मौजूदा समय में ऑरेंज कैप चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के पास है. उन्होंने आईपीएल 2023 में अब तक सबसे ज्यादा 189 रन बनाए हैं. इस दौरान वह 2 अर्धशतक लगा चुके हैं. 16वें सीजन में उनका हाईएस्ट स्कोर 92 रन रहा है. ऋुतराज के अलावा ऑरेंज कैप की रेस में डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स 158 रन, जोस बटलर राजस्थान रॉयल्स, 152 रन, काइल मेयर्स लखनऊ सुपर जायंट्स 139 रन और पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन 126 रन बनाकर ऑरेंज कैप की रेस में बने हुए हैं. इन खिलाड़ियों के बीच ऑरेंज कैप के लिए जबरदस्त मुकाबला चल रहा है. 


पर्पल कैप की रेस में शामिल खिलाड़ी


आईपीएल 2023 की पर्पल कैप मौजूदा समय में राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल के पास है. वह बीते सीजन की तरह इस बार भी शानदार बॉलिंग कर रहे हैं. चहल आईपीएल के 16वें सीजन में अब तक 8 विकेट ले चुके हैं. हालांकि मार्क वुड से उन्हें तगड़ी टक्कर मिल रही है. लखनऊ सुपर जायंट्स के मार्क वुड भी आईपीएल 2023 में 8 विकेट झटक चुके हैं. इन दोनों के अलावा रवि बिश्नोई लखनऊ सुपर जायंट्स 6 विकेट, वरुण चक्रवर्ती कोलकाता नाइट राइडर्स 5 विकेट और राशिद खान गुजरात टाइटंस 5 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में बने हुए हैं. 


यह भी पढ़ें:


GT vs KKR: शार्दुल ठाकुर से लेकर डेविड मिलर तक, इन 5 खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी सभी की नजरें