Glenn Maxwell Reaction: आईपीएल 2023 में 23 अप्रैल यानी आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला गया. इस मैच में बैंगलोर ने 7 रनों से जीत अपने नाम की. इस मैच के ज़रिए आरसीबी ने इस सीज़न 4 चौथी जीत दर्ज की. मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 189 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान 20 ओवर में 182/6 रन ही बना सकी.
आरसीबी की ओर से मैक्सवेल ने 44 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से सबसे बड़ी 77 रनों की पारी खेली. उन्हें इस पारी के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ से नवाज़ा गया. आइए जानते हैं इस पारी के बाद क्या कुछ बोले ग्लेन मैक्सवेल.
मैक्सवेल ने मैच के बाद कहा, “(नंबर चार बल्लेबाज़ी करने पर) इस पोज़ीशन पर मुझे बल्लेबाज़ी करने में कोई दिक्कत नहीं, मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐसा किया है जब हम शुरुआती विकेट खो देते हैं. उन्होंने मुझे वहां जाकर खुद को व्यक्त करने की आज़ादी दी है. अच्छे फॉर्म के साथ सीजन में आए थे और चेंजरूम से वह भरोसा है, इससे फर्क पड़ता है. नई गेंद अच्छी तरह से स्किड हुई, इसलिए हमें व्यस्त और अधिक सक्रिय होना पड़ा. मुझे लगाता है कि जिस तरह से हमने पॉवरप्ले खत्म किया था, हमने नींव रख दी थी. हालांकि, आखीर में थोड़ी गड़बड़ हो गई थी.”
जल्दी आउट होने से थे नाराज़
मैक्सवेल ने आगे अपने आउट होने के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “मुझे लगा कि गहराई में बल्लेबाजी करना मेरा काम था, यह एक ऐसा मैच-अप था जो मेरे अनुकूल था और मेरी ओर से कुछ खराब अमल था. मैंने सोचा कि अगर मैं सिर्फ एक सिंगल लेता, तो शायद आखीर के ओवरों में उपयोगी साबित हो सकता था. नए बल्लेबाज़ को सेटल होने की अनुमति देता जबकि मैं अटैक कर सकता था. हालांकि, अंत में जीत से वाकई में खुश हूं.”
ये भी पढ़ें...
IPL 2023: RCB के नाम दर्ज इस सीज़न की टॉप-5 पार्टनरशिप, हर साझेदारी में शामिल रहे फाफ डु प्लेसिस