Rashid Khan On Shubhman Gill: गुजरात टाइटंस के उप-कप्तान राशिद खान ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के नाबाद शतक के बाद उनकी जमकर तारीफ करते हुए कहा कि इस युवा खिलाड़ी को अपने 50 रन को शतक में बदलने का भरोसा है और वह फ्रेंचाइजी के लिए लगातार अच्छा खिलाड़ी रहा है.


भारतीय बल्लेबाजी क्रम में कोहली के उत्तराधिकारी के रूप में देखे जा रहे गिल ने आरसीबी के खिलाफ 52 गेंदों में नाबाद 104 रन की पारी खेली. यह उनका दूसरा आईपीएल शतक था, जो विराट कोहली के लगातार दूसरे शतक पर भारी पड़ा. गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हरा दिया.


राशिद खान ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मैंने आज दो शतक देखे. मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं. विराट भाई और शुभमन गिल, जिस तरह से वे दोनों खेले, वह अविश्वसनीय था. शुभमन बहुत मेहनत कर रहे हैं. उन्हें विश्वास है कि वह अपने 50 और 60 को 100 में बदल सकते हैं, इसलिए उन्होंने ऐसा किया है. वह पिछले साल से हमारे लिए लगातार अच्छा कर रहे हैं.


गौरतलब है कि आरसीबी को प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए इस मैच में जीत की जरूरत थी, लेकिन गुजरात के बल्लेबाज ज्यादा अच्छे निकले. 198 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच गेंद शेष रहते हुए मैच जीत लिया. आरसीबी की हार से मुंबई इंडियंस प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर गई. 


गुजरात टाइटंस ने लीग चरणों में 10 जीत हासिल की है और 23 मई को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर 1 के लिए भिड़ेगी. पिछले सीज़न की विजेता गुजरात इस बार भी लीग स्टेज खत्म होने के बाद शीर्ष पर रही.


आईपीएल में लगातार 2 पारियों में शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बने गिल


साल 2023 शुभमन गिल के लिए अभी तक काफी शानदार बीता है. आईपीएल के इस सीजन में गिल अब तक 14 पारियों में 56.67 के औसत से 680 रन बना चुके हैं. शुभमन गिल के बल्ले से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में 101 रनों की पारी निकली थी. गिल ने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में भी इसी फॉर्म को जारी रखते हुए 104 रनों की बेहतरीन पारी खेल दी. अब वह आईपीएल इतिहास में लगातार 2 पारियों में शतक लगाने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.


गिल अपनी 104 रनों की पारी के दम पर आईपीएल में गुजरात की तरफ से सर्वाधिक रनों की निजी पारी खेलने वाले खिलाड़ी भी बने हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड गिल के ही नाम था जब उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ 101 रनों की पारी खेली थी.