Indian Premier League 2023, GT vs MI: आईपीएल के 16वें सीजन का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. गुजरात की टीम को पहले क्वालीफायर मुकाबले में चेन्नई से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं मुंबई ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ को मात दी थी. मुंबई की टीम में इस मुकाबले के लिए कुमार कार्तिकेय की वापसी हुई है. वहीं गुजरात की टीम में जोश लिटिल की वापसी देखने को मिली है.


इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग में हुए बदलाव को लेकर बात की जाए तो मुंबई की टीम में ऋतिक शौकीन की जगह पर कुमार कार्तिकेय को शामिल किया गया है. वहीं गुजरात ने अपनी टीम में 2 बदलाव करते हुए दसुन शनाका की जगह पर जोसुआ लिटिल और दर्शन नलकंडे की जगह पर साई सुदर्शन को शामिल किया है.


टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लेते हुए मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि इस पिच पर खेल आगे बढ़ने के साथ यह और बेहतर खेलते हुए दिखाई देगी. यह हमारा फैसला है कि हम क्या करना चाहते हैं और हमने इस सीजन अभी तक लक्ष्य का पीछा अच्छी तरह से किया है. यह एक अलग टीम है और इसमें कई नए चेहरे भी शामिल हैं. एक टीम के तौर पर हमने कई हालात देखे हैं और अब हमें अपना बेहतर खेल दिखाना होगा. हमने सीजन की शुरुआत थोड़ा धीमे की थी, लेकिन उसके बाद सुधार देखने को मिला.


हार्दिक पांड्या ने इस मुकाबले में टॉस के बाद कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी ही करना चाहते थे. लेकिन ठीक है. नॉकआउट और क्वालीफायर मैच खेलना काफी रोमांचक है. आपको इन मैचों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होता है. अभी तक हमने जिस तरह का खेल खेला उसे हमें खुश होना चाहिए भले ही परिणाम कैसा भी रहा हो.




यहां पर देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11


गुजरात टाइटंस – शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा.


मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, पीयूष चावला, जेसन बेहरनडॉर्फ.


 


यह भी पढ़ें...


GT vs MI Qualifier 2: मुंबई के लिए खतरा बन सकते हैं राशिद खान, बाउंड्री के जरिए बटोरे हैं सबसे ज्यादा रन