Indian Premier League 2023, GT vs MI: आईपीएल के 16वें सीजन का आज दूसरा क्वालीफायर मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में बारिश के खलल पड़ने की वजह से टॉस अपने तय समय पर नहीं हो सका है. अहमदाबाद के स्टेडियम में मैच के शुरू होने से पहले काफी तेज बारिश देखने को मिली. हालांकि बारिश के रुकने के बाद अब अंपायर्स ने भारतीय समयानुसार 7:20 पर निरीक्षण करने का फैसला किया है. इसके बाद ही मैच में टॉस के समय को तय किया जाएगा.


इस मुकाबले में बारिश होने के आसार को देखा जाए तो वह सिर्फ 1 प्रतिशत थे. लेकिन शाम को 6 बजे के आसपास यहां पर तेज हवा के साथ बारिश देखने को मिली. अब मैच में टॉस 7:45 पर कराए जाने का फैसला लिया गया है. इसके बाद मैच की शुरुआत 8 बजे की जाएगी. बारिश होने से अब इस मैच में टॉस की अहमियत काफी ज्यादा बढ़ गई है. क्योंकि मैच में ओस की भूमिका लगभग खत्म हो चुकी है.














गुजरात टाइटंस को क्वालीफायर 1 मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स से 15 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस ने एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 81 रनों से मात देते हुए दूसरे क्वालीफायर में अपनी जगह को पक्का किया है. इस सीजन दोनों टीमें 2 बार अब तक भिड़ चुकी हैं. जिसमें एक बार गुजरात जबकि एक बार मुंबई को जीत हासिल हुई है.


शुभमन गिल के पास फाफ को पीछे छोड़ने का मौका


अभी तक इस सीजन बल्ले से कमाल का प्रदर्शन करने वाले शुभमन गिल के पास इस मैच में फाफ डु प्लेसिस को पीछे छोड़ने का मौका होगा. फाफ अभी सर्वाधिक रन बनाने वाली लिस्ट में 730 रनों के साथ पहले नंबर पर हैं. जबकि शुभमन गिल 722 रनों के साथ अभी दूसरे स्थान पर हैं.


यह भी पढ़ें...


Tilak Varma: तिलक वर्मा ने रोहित शर्मा बताया पसंदीदा सिक्स हिटर, बैटिंग को लेकर कही ये बात