IPL 2023 Playoff Equation: आईपीएल 2023 की प्लऑफ की चार टीमों की तस्वीर अभी तक साफ नहीं हो पाई है. टूर्नामेंट में सिर्फ 6 लीग मैच बाकी हैं. बीती 17 मई, बुधवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए में दिल्ली ने जीत दर्ज कर पंजाब की प्लेऑफ की उम्मीद को लगभग खत्म कर दिया है. अब पंजाब को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आखिरी मैच में जीत के साथ-साथ दूसरी टीमों पर बहुत ज़्यादा निर्भर होना पड़ेगा. 


गुजरात के अलावा किन टीमों के पास है क्वालिफाई करने का मौका


चेन्नई सुपर किंग्स- चेन्नई सुपर किंग्स 15 प्वाइंटस के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है. टीम अपना आखिरी मैच दिल्ली के खिलाफ खेलेगी और इस मैच जीत दर्ज कर चेन्नई सीधा प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर जाएगी. अगर टीम मैच गंवा देती है, तो उन्हें क्वालिफाई के लिए लखनऊ, मुंबई और बैंगलोर के परिणाम पर निर्भर होना पड़ेगा. 


लखनऊ सुपर जायंट्स- लखनऊ की टीम प्वाइंट्स टेबल में 15 प्वाइंटस के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है. केकेआर के खिलाफ खेले जाने वाले आखिरी मैच में जीत दर्ज कर लखनऊ सीधा प्लेऑफ की टिकट कटा लेगी. वहीं अगर लखनऊ यह मैच गंवा देती है, तो टीम को प्लेऑफ में क्वालिफाई के लिए चेन्नई, मुंबई और बैंगलोर के रिजल्ट्स पर निर्भर होना पड़ेगा. 


मुंबई इंडियंस- मुंबई को टॉप-4 मे जगह बनाने के लिए हैदराबाद के खिलाफ खेले जाने वाले आखिरी मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी. इसके अलावा उन्हें आरसीबी को कम से कम एक मैच में हारने की भी उम्मीद लगानी होगी. मुंबई प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर मौजूद है.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- आरसीबी प्वाइंटस टेबल में 12 प्वाइंटस के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद है. टीम के अभी दो मैच बाकी है. बैंगलोर को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए दोनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी और डायरेक्ट टॉप-4 में जगह बनाने के लिए मुंबई को आखिरी मैच में हार की उम्मीद लगानी होगी. 


राजस्थान रॉयल्स- राजस्थान 13 मैचों में 12 प्वाइंट्स के साथ छठे नंबर पर मौजूद है. टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आखिरी मैच में जीत के साथ-साथ मुंबई, बैंगलोर, कोलकाता और पंजाब को सभी मैच हारने की उम्मीद करनी होगी. इसके अलावा टीम को अच्छा नेटरेट भी चाहिए होगा. 


कोलकाता नाइट राइडर्स- कोलकाता की टीम 13 मैचों में 12 प्वाइंटस के साथ सातवें नंबर पर मौजूद है. टीम को प्लेऑफ के टिकट के लिए आखिरी मैच में जीत के साथ-साथ मुंबई, बैंगलोर, राजस्थान और पंजाब को आखिरी मैच में हार की उम्मीद करनी होगी. इसके साथ टीम को अच्छा नेटरेट भी चाहिए होगा. 


पंजाब किंग्स- पंजाब को टॉप-4 में जगह बनान के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ेगी. टीम 13 मैचों में 12 प्वाइंटस के साथ प्वाइंट्स टेबल में आठ नंबर पर मौजूद है. टीम को आखिरी मैच में जीत के साथ बाकी टीमों के परिणामों पर निर्भर होना पड़ेगा और इसके टीम को अच्छा नेट रनरेट भी चाहिए होगा. 


गौरतलब है कि प्वाइंटस टेबल में नंबर 9 पर मौजूद सनराइजर्स हैदराबाद और 10 पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ की रेस से पूरी तरह बाहर हो चुकी हैं, यानी दोनों टीमें एलीमिनेट हो गई हैं. 


 


ये भी पढ़ें...


PBKS vs DC: दिल्ली के मुंह से लगभग छीन ली थी जीत, जानें लिविंस्टोन की ताबड़तोड़ 94 रनों की पारी की कहानी