PBKS vs GT 1st Inning Highlights: आज आईपीएल में पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने हैं. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 153 रनों का स्कोर बनाया है. इस तरह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) को मैच जीतने के लिए 154 रनों की दरकार है. इससे पहले गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. 

पंजाब किंग्स के टॉप ऑर्डर ने किया निराश

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरूआत बेहद खराब रही. पंजाब किंग्स के दोनों ओपनर ने निराश किया. प्रभसिमरन सिंह बिना कोई रन बनाए मोहम्मद शमी की गेंद पर चलते बने. जबकि पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन 8 गेंदों पर 8 रन बनाकर जोशुआ लिटिल का शिकार बने. हालांकि, मैथ्यू शॉर्ट ने 24 गेंदों पर 36 रनों की अहम पारी खेली. इसके अलावा भानुका राजपक्षे ने 20 रन बनाए. जबकि जीतेश शर्मा ने 23 गेंदों पर 25 रनों का योगदान दिया.

ऐसा रहा गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों का हाल

गुजरात टाइटंस के लिए मोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. इसके अलावा मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल और राशिद खान को 1-1 कामयाबी मिली. बताते चलें कि पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में गुजरात टाइटंस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. दोनों ही टीमों ने अभी तक इस सीजन में 3-3 मुकाबले खेलने के बाद 2-2 मैचों में जीत हासिल की है. फिलहाल, दोनों टीमों को सीजन की तीसरी जीत का इंतजार है.

ये भी पढ़ें-

IPL 2023: पंजाब किंग्स के खिलाफ नहीं मिला यश दयाल को मौका, फैंस का हार्दिक पांड्या पर फूटा गुस्सा

PAK vs NZ: कल से पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच खेली जाएगी 5 मैचों की टी20 सीरीज, जानें शेड्यूल, लाइव स्ट्रीमिंग और स्कॉव्ड समेत सभी डिटेल्स