MS Dhoni Viral Video CSK vs SRH: आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 134 रन बनाए. इस तरह चेन्नई सुपर किंग्स के सामने जीत के लिए 135 रनों का लक्ष्य है. दोनों टीमों के बीच मैच एमए. चिदंबरम स्टेडियम चेन्नई में खेला जा रहा है. इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने शानदार विकेटकीपिंग का नजारा पेश किया. महेन्द्र सिंह धोनी ने मयंक अग्रवाल को स्टंप आउट किया. जबकि इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडम मार्करम का शानदार कैच पकड़ा.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
बहरहाल, सोशल मीडिया पर महेन्द्र सिंह धोनी की शानदार विकेटकीपिंग का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. महेन्द्र सिंह धोनी ने रवीन्द्र जडेजा की गेंद पर मयंक अग्रवाल को स्टंप आउट किया. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडम मार्करम को महीश तीक्षणा की गेंद पर विकेट के पीछे पकड़ा. इंडियन प्रीमियर लीग के ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल से महेन्द्र सिंह धोनी की शानदार विकेटकीपिंग का वीडियो शेयर किया है. क्रिकेट फैंस को अपने चहेते खिलाड़ी का वीडियो खूब पसंद आ रहा है. वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट्स कर लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
अब तक ऐसा रहा मैच का हाल
इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 26 गेंदों पर 34 रन बनाए. इसके अलावा राहुल त्रिपाठी, हैरी ब्रूक और हेनरी क्लासेन ने क्रमशः 21, 18 और 17 रनों का योगदान दिया. वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रवीन्द्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. इसके अलावा आकाश सिंह, महीश तीक्षणा और मथीसा पथिराना को 1-1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023 में अब तक मोहम्मद सिराज ने डाली हैं सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स, देखें पूरी लिस्ट