IPL 2023 Mini Auction: आईपीएल 2023 (IPL 2023) को करीब आता देख सभी फ्रेंचाइज़ी सर्तक दिखाई दे रही हैं. समय के मुताबिक सभी टीमों ने 15 नवंबर को बीसीसीआई (BCCI) को अपने रिलीज़ और रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट सौंप दी है. खिलाड़ियों को रिलीज़ करके सभी टीमों ने अपनी-अपनी पर्स वैल्यू में इज़ाफा किया है. टीमें इन पैसों को मिनी ऑक्शन में खर्च करेंगी. आइए जानते हैं किस टीम के पास कितनी पर्स वैल्यू बाकी है.

1 सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद के पास खिलाड़ियों को रिलीज़ करने के बाद सबेस ज़्यादा 42.25 करोड़ रुपए की पर्स वैल्यू बाकी है. टीम ने केन विलियमसन और निकोलस पूरन जैसे बड़े खिलाड़ियों को रिलीज़ किया है. साथ ही टीम के पास चार विदेशी खिलाड़ियों के लिए भी स्लॉट बाकी हैं.

2 पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स ने पिछले सीज़न के कप्तान मयंक अग्रवाल को रिलीज़ कर दिया है. उसके बाद उनके पास कुल  32.20 करोड़ रुपए की पर्स वैल्यू बाकी है. वहीं, टीम के पास तीन विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट बाकी है.

3 लखनऊ सुपर जायंट्स

पिछले साल सेमीफाइनल कर पहुंचने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस बार कुछ खिलाड़ियों को रिलीज़ करके 23.35 पर्स वैल्यू कर ली है. टीम में कुल 4 विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट बाकी हैं.

4 मुंबई इंडियंस

आईपीएल में सबसे ज़्यादा चैंपियन बनने वाली मुंबई इंडियंस ने टीम में बड़े बदलाव किए हैं. टीम के पास अब मिनी ऑक्शन के लिए कुल 20.55 रुपए की पर्स वैल्यू बची है. वहीं, टीम के पास तीन विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट बाकी हैं.

5 चेन्नई सुपर किंग्स

टीम ने क्रिस जॉर्डन और एडम मिल्ने जैसे खिलाड़ियों का साथ छोड़ दिया है. अब टीम के पास कुल 20.45 करोड़ रुपए की पर्स वैल्यू बाकी है. वहीं, टीम के पास कुल 2 विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट बाकी है.

6 दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स ने शार्दुल ठाकुर को ट्रेड कर दिया है. इसके बाद अब उनके पास 19.45 करोड़ रुपए की पर्स वैल्यू बाकी है. वहीं, टीम के पास दो विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट बाकी हैं.

7 गुजरात टाइटंस

आईपीएल 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस ने लॉकी फर्ग्यूसन और रहमनुल्ला गुरबाज़ को ट्रेड कर दिया है. अब टीम के पास कुल 19.25 करोड़ रुपए की पर्स वैल्यू बाकी है. वहीं, टीम में 3 विदेशी खिलाड़ियों का स्लॉट भी खाली है.

8 राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स के पास खिलाड़ियों को रिलीज़ करने के बाद 13.20 करोड़ की पर्स वैल्यू बाकी है. वहीं, टीम के पास चार विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट बाकी हैं.

9 रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाड़ियों को रिलाज़ी करने के बाद 8.75 करोड़ रुपए की पर्स वैल्यू बाकी है. इसके अलावा टीम में 3 विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट भी बाकी हैं.

10 कोलकाता नाइट राइडर्स

केकेआर ने ट्रेड के ज़रिए लॉकी फॉर्ग्यूसन, शार्दुल ठाकुर और रहमनुल्ला गुरबाज़ को टीम में शामिल किया. इस बाद टीम के पास 7.05 करोड़ रुपए की पर्स वैल्यू बाकी है, जो सभी टीमों से सबसे कम है. वहीं, टीम में 3 विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट भी मौजूग हैं.

 

 

ये भी पढ़ें....

IPL 2023 Retention: आईपीएल 2023 के लिए दिल्ली कैपिटल्स ने इन खिलाड़ियों का छोड़ा साथ, ये खिलाड़ी बरकरार, देखें पूरी लिस्ट

IPL 2023 Retention: RCB ने आगामी सीजन के लिए अधिकतर खिलाड़ियों को किया रिटेन, देखें कैसी है फिलहाल पूरी टीम