Sun Risers Hyderabad vs Mumbai Indians: आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच 25वां मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एसआराएच के होमग्राउंड राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 193 रनों का लक्ष्य दिया है. मुंबई की ओर से कैमरून ग्रीन ने 40 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से शानदार 64 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली.

कैमरून ग्रीन ने जड़ा तूफानी अर्धशतकमुंबई इंडियंस की ओर से सबसे अधिक रन कैमरून ग्रीन ने बनाए उन्होंने 40 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से शानदार 64 रनों की पारी खेली. तिलक वर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने महज 17 गेंदों पर 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से ताबड़तोड़ 37 रन बनाएं. तिलक के अलावा ईशान किशन ने 38 और कप्तान रोहित शर्मा ने 28 रन की पारी खेली.

रोहित शर्मा ने पूरे किए 6 हजार आईपीएल रनमुंबई इंडियंस के कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इतिहास रचते हुए आईपीएल करियर में 6 हजार रन पूरे कर लिए हैं. रोहित शर्मा ऐसा करने वाले आईपीएल के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. रोहित ने यह उपलब्धि मैच के 2.2 ओवर में वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर चौका मारकर पूरा किया. रोहित के लिए यह बहुत खास उपलब्धि है. उन्हें आईपीएल का दिग्गज कप्तान भी माना जाता है. रोहित की कप्तानी में ही मुंबई इंडियंस पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है.

यह भी पढ़ें:

SRH vs MI: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, IPL करियर में पूरे किए 6 हजार रन, ऐसा करने वाले बने चौथे बल्लेबाज़