PBKS vs DC, Indian Premier League 2023: पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच में इस सीजन का 64वां लीग मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में पंजाब किंग्स ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों के बीच में यह मुकाबला हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में खेला जा रहा है. पंजाब ने इस मुकाबले के लिए अपनी टीम में 2 बदलाव किए हैं जिसमें कगिसो रबाडा की टीम में वापसी देखने को मिली है. वहीं दिल्ली की टीम में एनरिक नॉर्खिया की वापसी देखने को मिली है.


पंजाब की टीम में जो 2 बदलाव देखने को मिले हैं उसमें ऋषि धवन और सिकंदर रजा की जगह पर टीम में अथर्व तायडे और कगिसो रबाडा को टीम में शामिल किया है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स में तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया की वापसी देखने को मिली है. इसके अलावा टीम में पृथ्वी शॉ को भी जगह दी गई है.


हम सिर्फ अपने खेल का आनंद लेना चाहते हैं


इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लेने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने कहा कि यह एक नई पिच है और हम देखना चाहते हैं कि यह कैसा खेलने वाली है. अब हमारी किस्मत हमारे हाथ में है और हम अपने खेल का सिर्फ आनंद लेना चाहते हैं. हमें शांत रहते हुए अपनी चीजों पर ध्यान देना होगा.


डेविड वॉर्नर ने टॉस के बाद कहा कि हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. यहां पर ओस की भूमिका देखने को मिल सकती है. पिच पूरे 40 ओवरों तक एक जैसा खेल सकती है.






यहां पर देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11


पंजाब किंग्स - शिखर धवन (कप्तान), अथर्व तायडे, लियम लिविंगस्टन, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कर्रन, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, कगिसो रबाडा, नाथन एलिस, अर्शदीप सिंह.


दिल्ली कैपिटल्स - डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रिली रोसू, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, यश ढुल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, इशांत शर्मा, खलील अहमद.


 


यह भी पढ़ें...


LSG Vs MI: क्रुणाल पांड्या की कप्तानी ने बंटोरी चर्चा, सुनील गावस्कर भी बन गए हैं मुरीद