Indian Premier League 2023 Match 24, Toss Update: आईपीएल के 16वें सीजन का 24वां लीग मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच में बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में बैंगलोर की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं लगाई. दोनों ही टीमों ने अब तक इस सीजन में 4 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 2-2 मैचों में उन्हें जीत हासिल हुई है.

यहां पर देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – विराट कोहली, फाफ डू प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पर्नेल, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक.

चेन्नई सुपर किंग्स – डीवोन कानवे, ऋतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), महेश पथिराना, महेश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे.

आरसीबी ने पिछले मुकाबले में हासिल की जीत, चेन्नई को करना पड़ा हार का सामना

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अपने पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 23 रनों से जीत हासिल करने के साथ अपनी लगातार 2 हार के सिलसिले को खत्म करने का किया था. दूसरी तरफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को अपने पिछले मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

इंडियन प्रीमियर लीग में दोनों ही टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का पलड़ा भारी दिखाई देता है. आरसीबी और चेन्नई के बीच में अब तक 30 मैच खेले गए हैं, जिसमें से चेन्नई की टीम ने 19 जबकि आरसीबी ने सिर्फ 10 मैचों में जीत हासिल की है. इसके अलावा एक मैच बिना किसी परिणाम के समाप्त हुआ.

यह भी पढ़ें...

Virat on Sachin Tendulkar: 'जब वह रन बनाते थे, तो जिंदगी...', सचिन तेंदुलकर के लिए विराट ने की दिल खोलकर तारीफें