IPL 2023, Lockie Ferguson: कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुजरात टाइटंस को रोमांचक मैच में 3 विकेट से हरा दिया. कोलकाता को जीत के लिए आखिरी ओवर में 29 रनों की जरूरत थी. तभी रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में पांच छक्के जड़कर टीम को जीत दिला दी. गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 205 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में केकेआर ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया. वहीं इस मैच में रिंकू के अलावा कोलकाता के स्टार तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की तेज गेंदों का कहर देखने को मिली. इस मुकाबले में उन्होंने इस सीजन की सबसे तेज गेंद डाली है.


फर्ग्यूसन ने आईपीएल के 16वें सीजन की डाली सबसे तेज गेंद
गुजरात की बैटिंग के दौरान पारी का तीसरा ओवर करने आए लॉकी फर्ग्यूसन ने अपनी रफ्तार से कहर ढा दिया. लॉकी ने अपने इस ओवर की दूसरी गेंद शुभमन गिल के सामने फेंकी इस गेंद पर गिल ने सिंगल लिया. वहीं यह गेंद 154.1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गई थी. लॉकी की यह गेंद आईपीएल के 16वें सीजन की सबसे तेज गेंद बन गई है. फर्ग्यूसन को उनकी रफ्तार के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. उन्होंने आईपीएल 2022 के दौरान भी सबसे तेज गेंद फेंकी थी. उन्होंने उस दौरान राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 157.3 की रफ्तार से गेंद डाली थी.


कोलकाता ने गुजरात को दी पटखनी
वहीं मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने गतविजेता गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 205 रनों का पीछा 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर किया. इस मैच में कोलकाता की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रनों की दरकार थी, जिसमें पहली गेंद पर सिंगल आने के बाद रिंकू सिंह ने अगली 5 गेंदों में लगातार 5 छक्के लगाकर टीम को आईपीएल इतिहास की एक यादगार जीत दिलाई. रिंकू ने इस मुकाबले में 21 गेंदों में ताबड़तोड़ 48 रनों की पारी खेली.


यह भी पढ़ें:


IPL 2023: आईपीएल में पूरे हफ्ते दिखा भारतीय बल्लेबाजों का जलवा, रिंकू से लेकर जायसवाल तक सबने किया कमाल