IPL 2023, RCB vs KKR: आईपीएल 2023 का 36वां लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जा रहा है. दोनों के बीच यह मैच बैंगलोर के घरेलू मैदान यानी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी केकेआर ने 20 ओवर मे 5 विकेट पर 200 रन बनाए. टीम की ओर से जेसन रॉय ने सबसे बड़ी 56 रनों की पारी खेली. वहीं आरसीबी की ओर से विजयकुमार वैशक और वानिंदु हसरंगा ने 2-2 विकेट लिए. 


केकेआर को मिली धमाकेदार शुरुआत


टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी का निमंत्रण पाने वाली केकेआर की ओर धमाकेदार शुरुआत देखने को मिली. ओपनिंग पर आए जेसन रॉय ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 29 गेंदों में 4 चौके और 5 छक्कों की मदद से 56 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 193 से ज़्यादा का रहा. वहीं, साथी ओपनर नारायण जगदीशन ने 29 गेंदों में 4 चौके जड़ 27 रन बनाए. 


दोनों ने पहले विकेट के लिए 56 गेंदों में 83 रन जोड़े. केकेआर को 83 रनों पर नारायण जगदीशन के रूप में पहला झटका लगा. विजयकुमार वैशक ने 9वें ओवर की दूसरी गेंद पर उन्हें कैच के ज़रिए आउट कर टीम को पहली सफलता दिलाई. केकेआर अभी इस विकेट के उबर नहीं पाई थी कि ओवर की आखिरी गेंद पर विजयकुमार वैशक ने केकेआर के दूसरे ओपनर जेसन रॉय को बोल्ड कर चलता किया और टीम के खाते में दूसरा विकेट डाला. 


कप्तान नितीश राणा और वेंकटेश अय्यर ने संभाली ज़िम्मेदारी


दो विकेट गिर जाने के बाद केकेआर के कप्तान नितीश राणा और बाए हाथ के बल्लेबाज़ वेंकटेश अय्यर ने पारी को आगे बढ़ाने का ज़िम्मा संभाला. नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करने आए वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंदों पर 3 चौकों की मदद से 31 रन जोड़े. वहीं कप्तान नितीश राणा अपने अर्धशतक से 2 रन दूर रहे. राणा ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 21 गेंदों में 228.57 के स्ट्राइक रेट से 48 रन बनाए. उन्होंने अपनी इस पारी में 3 चौके और 4 छक्के लगाए. 


दोनों खिलाड़ियों के बीच तीसरे विकेट के लिए 44 गेंदों में 80 रनों की साझेदारी हुई. पारी के 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर आरसीबी के स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने विरोधी टीम कप्तान नितीश राणा को आउट इस साझेदारी को भेदा और ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने वेंकटेश अय्यर को कैच के ज़रिए पवेलियन की राह दिखाई. ग्लेन मैक्सवेल ने अय्यर का कैच पकड़ा. 


आक्रामक अंदाज़ में दिखे रिंकू सिंह


नंबर छह पर बल्लेबाज़ी करने आए रिंकू आक्राम अंदाज़ में दिखाई दिए. उन्होंने 18* रनों की पारी खेली. वहीं नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी करने आए आंद्रे रसेल फ्लॉप रहे. उन्होंने 2 गेंदों में 1 रन बनाया. रसेल को मोहम्मद सिराज ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड चलता किया. इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिए आए डेविड वीज़ ने 2 छक्कों की मदद से 12 रन बनाए. 


ऐसी रही आरसीबी की गेंदबाज़ी


आरसीबी के अधिक्तर गेंदबाज़ मंहगे साबित हुए. टीम के स्पिनर शाहबाज़ अहमद ने 1 ओवर में 25 रन लुटाए. इसके अलावा विजयकुमार वैशक ने 4 ओवर में 41 रन खर्च किए. हालांकि उन्होंने 2 विकेट भी चटकाए. वहीं टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में 33 रन देकर 1 विकेट चटकाया. स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने 4 ओवर में महज़ 24 रन खर्च कर 2 सफलताएं अपने नाम कीं. वहीं हर्ष पटेल ने 4 ओवर में 44 रन खर्च किए. 


ये भी पढ़ें...


Pakistan Cricket: बाबर आज़म पर बरसे कामरान अकमल, बोले- चार साल बाद भी नहीं जानता कप्तानी