GT vs SRH, IPL 2023 Match 62: गुजरात टाइटंस (GT) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मुकाबले में एकतरफा 34 रनों से जीत हासिल करने के बाद प्लेऑफ में प्रवेश कर लिया है. इस जीत के साथ ही गतविजेता गुजरात टाइटंस का अब लीग मुकाबलों के बाद टॉप-2 पर खत्म करना भी कंफर्म हो गया है.


सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को इस मुकाबले में 189 रनों का लक्ष्य मिला था और वो 9 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बनाने में सफल हो सकी. गुजरात की तरफ से इस मुकाबले में शुभमन गिल के बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली. वहीं गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने 4-4 विकेट हासिल किए.


हैदराबाद ने 45 के स्कोर तक गंवा दी अपनी आधी टीम


189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद टीम की शुरुआत बेहद खराब देखने को मिली. हैदराबाद को 6 के स्कोर पर पहला झटका अनमोलप्रीत सिंह के रूप में लगा जो 5 के निजी स्कोर पर मोहम्मद शमी का शिकार बने. इसके बाद यश दयाल ने अभिषेक शर्मा को अपना शिकार बनाते हुए हैदराबाद को 11 के स्कोर पर दूसरा झटका दिया.


दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद को राहुल त्रिपाठी और कप्तान एडन मार्करम ने एक साझेदारी की उम्मीद थी. लेकिन 12 के स्कोर पर हैदराबाद को तीसरा झटका राहुल त्रिपाठी के रूप में लगा जो सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. यहां से मार्करम और क्लासें के बीच चौथे विकेट के लिए 17 रनों की साझेदारी देखने को मिली.


हैदराबाद को 29 के स्कोर पर कप्तान एडन मार्करम के रूप में चौथा झटका लगा जो 10 रन बनाकर शमी के गेंद पर आउट हुए. 45 के स्कोर पर हैदराबाद ने अपना 5वां विकेट सनवीर सिंह के रूप में गंवा दिया जो 7 रन बनाकर हुए आउट.


154 रनों तक पहुंच सकी सनराइजर्स हैदराबाद की पारी, क्लासेन ने बनाए 64 रन


45 के स्कोर पर आधी टीम गंवाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए इस मैच में वापसी करना काफी मुश्किल हो गया था. टीम को 49 के स्कोर पर छठा झटका अब्दुल समद के रूप में लगा जो 4 रन बनाकर आउट हुए. 59 के स्कोर पर हैदराबाद ने अपना 7वां विकेट भी गंवा दिया जब मार्को यान्सन 3 के निजी स्कोर पर मोहित शर्मा का शिकार बने.


हेनरिक क्लासेन ने इसके बाद भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को शर्मनाक हार से बचाने का काम किया. हेनरिक क्लासेन के बल्ले से 64 रनों की पारी देखने को मिली. हैदराबाद को 8वां झटका 127 के स्कोर पर लगा. इसके बाद 147 के स्कोर पर टीम ने अपना 9वां विकेट भुवनेश्वर कुमार के रूप में गंवाया जो 27 रन बनाकर पवेलियन लौटे. हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 154 रन ही बनाने में सफल हो सकी. गुजरात के लिए शमी और मोहित शर्मा ने 4-4 जबकि यश दयाल ने 1 विकेट हासिल किया.


गुजरात की पारी में दिखा शुभमन गिल के बल्ले का दम


इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस की पारी को लेकर बात की जाए तो उसमें ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल के बल्ले का कमाल देखने को मिला. गुजरात ने अपनी पारी में पहला विकेट शून्य के स्कोर पर गंवा दिया था. इसके बाद शुभमन गिल और साई सुदर्शन के बीच में दूसरे विकेट के लिए 84 गेंदों में 147 रनों की साझेदारी देखने को मिली. साई सुदर्शन के बल्ले से 36 गेंदों में 47 रनों की पारी निकली.


वहीं गिल ने 58 गेंदों में 101 रनों की पारी खेलते हुए गुजरात का स्कोर 20 ओवरों में 188 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार ने 5 जबकि मार्को यान्सन, फजहलक फारुकी और टी नटराजन ने 1-1 विकेट हासिल किया.


यह भी पढ़ें...


IPL: धोनी-कोहली और सचिन से लेकर मैक्ग्रा-पोंटिंग तक, जानिए पहले सीजन में किसे मिली थी कितनी रकम