IPL 2023 GT vs KKR: आईपीएल के 16वें सीजन का 13वां लीग मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच में गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में गुजरात की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साई सुदर्शन और विजय शंकर की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर टीम 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 204 रनों का स्कोर खड़ा करने में कामयाबी हासिल की.

Continues below advertisement

साहा के आउट होने के बाद गिल को मिला सुदर्शन का साथ

इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेने वाली गुजरात टाइटंस टीम की तरफ से पारी की शुरुआत शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने की. दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी की जिसके बाद साहा 17 गेंदों में 17 रन बनाकर सुनील नारायण का शिकार बन गए. इसके बाद गिल को साई सुदर्शन का साथ मिला और दोनों ने मिलकर पहले 6 ओवरों में टीम का स्कोर 54 रनों तक पहुंचा दिया.

Continues below advertisement

शुभमन गिल और साई सुदर्शन के बीच में दूसरे विकेट के लिए 44 गेंदों में 67 रनों की साझेदारी करने के साथ टीम के लिए बड़े स्कोर की नींव को रख दिया था. गिल इस मैच में 31 गेंदों में 39 रनों की पारी खेलने के बाद सुनील नारायण का शिकार बने. इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे अभिनव मनोहर 8 गेंदों में 14 रनों की पारी खेलकर सुयश शर्मा की गेंद पर बोल्ड आउट होकर पवेलियन लौट गए.

सुदर्शन ने पूरा किया लगातार दूसरा अर्धशतक, विजय शंकर ने दिखाया आक्रामक खेल

साई सुदर्शन ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए इस मुकाबले में भी 38 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 53 रनों की पारी खेली. गुजरात की टीम को 153 के स्कोर पर चौथा झटका लगा जिसके बाद विजय शंकर ने अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी को संभालते हुए 24 गेंदों में 63 रनों की विस्फोटक पारी खेलने के साथ टीम के स्कोर को 204 रनों तक पहुंचा दिया. कोलकाता की तरफ से इस मैच में सुनील नारायण ने 3 जबकि सुयश शर्मा ने 1 विकेट अपने नाम किया.

 

यह भी पढ़ें...

IPL 2023: चेन्नई के खिलाफ मिली हार से बेहद निराश हैं रोहित शर्मा, मैच के बाद बताया कहां रह गई कमी