Shubman Gill IPL 2023 Orange Cap CSK vs GT Final: गुजरात टाइटंस के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 में शानदार प्रदर्शन किया हैं. उन्होंने टीम के लिए मैच विनिंग पारियां खेली हैं. शुभमन ने इस सीजन में 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. वे इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं. शुभमन के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज होने वाले है. वे ऑरेंज कैप जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बनने के करीब हैं. ऑरेंज कैप अभी भी शुभमन के पास ही है. लेकिन फाइनल मैच के बाद इसके लिए इनामी राशि दी जाएगी.


आईपीएल में सबसे कम उम्र में ऑरेंज कैप जीतने का रिकॉर्ड ऋतुराज गायकवाड़ के नाम दर्ज है. उन्होंने 24 साल और 257 दिन की उम्र में यह अवॉर्ड जीता था. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शॉन मार्श हैं. उन्होंने 2008 में यह खिताब जीता था. विराट कोहली ने 2016 में 27 साल और 206 दिन की उम्र में ऑरेंज कैप जीती थी. अब शुभमन टॉप पर पहुंच गए हैं. उन्होंने 23 साल और 263 दिनों की उम्र में यह खिताब जीता है. गुजरात और चेन्नई के बीच फाइनल मैच के बाद संभवत: इसमें बदलाव नहीं होगा.


गौरतलब है कि शुभमन ने इस सीजन में 16 मैच खेलते हुए 851 रन बनाए हैं. उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं. इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में फाफ डु प्लेसिस दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 14 मैचों में 730 रन बनाए हैं. विराट कोहली 14 मैचों में 639 रनों के साथ तीसरे नंबर पर हैं. यशस्वी जायसवाल ने 14 मैचों में 625 रन बनाए हैं. डेवोन कॉनवे पांचवें नंबर पर हैं. उन्होंने 15 मैचों में 625 रन बनाए हैं.


ऑरेंज कैप जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी - 



  • 23 साल 263 दिन - शुभमन गिल 2023 में

  • 24 साल 257 दिन - ऋतुराज गायकवाड़ 2021 में

  • 24 साल 328 दिन - शॉन मार्श में 2008

  • 27 साल 206 दिन - विराट कोहली में 2016

  • 27 साल 292 दिन - केन विलियमसन में 2018 


यह भी पढ़ें : VIDEO: भयंकर बारिश के बाद स्टेडियम की छत ने दर्शकों किया परेशान, लीकेज की वजह से गिर रहा था पानी