IPL 2023, LSG vs MI: आईपीएल 2023 में अब फाइनल को मिलाकर सिर्फ दो मुकाबले बाकी रहे गए हैं. सीज़न का दूसरा क्वालिफायर मैच 26 मई और फिर फाइनल 28 मई, रविवार को खेला जाएगा. इससे पहले लखनऊ और मुंबई के बीच खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई ने जीत दर्ज की. इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस के कुछ खिलाड़ियों की ओर से स्वीट मैंगो की तस्वीर शेयर कर लखनऊ के तेज़ गेंदबाज़ नवीन उल हक पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा गया. 


मुंबई के निशाने पर आए नवीन उल हक, क्यों हो रहे हैं ट्रोल


9 मई को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच के दौरान नवीन उल हक ने एक स्टोरी शेयर की थी, जिसमें प्लेट में रखे कुछ आम दिख रहे थे और तस्वीर में उन्होंने लिखा था, “स्वीट मैंगो.” इसके बाद नवीन को सोशल मीडिय पर जमकर ट्रोल किया गया था. हालांकि इसके बाद नवीन ने आरसीबी के टूर्नामेंट से बाहर होने पर एक स्टोरी शेयर पर टीम पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा था. 


अब मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ एलिमिनेटर मुकाबले में जीत दर्ज कर नवीन उल हक पर निशाना साधा. दरअसल, मुंबई के खिलाड़ी विष्णु विनोद, कुमार कार्तिकेय और संदीप वॉरियर ने इंस्टाग्राम के ज़रिए एक पोस्ट शेयर की, जिसमें तीनों खिलाड़ी एक टेबल के इर्द-गिर्द बैठे हुए हैं जिस पर कुछ मैंगो (आम) रखे हुए हैं. 


मुंबई के तीनों ही खिलाड़ियों ने तस्वीर में अलग-अलग पोज़ भी दिए हैं. इस पोस्ट को शेयर कर कैप्शन में लिखा गया था, “स्वीट सीज़न ऑफ मैंगो.” हालांकि, इस पोस्ट को कुछ देर बाद डिलीट कर दिया गया. लेकिन उससे पहले यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी. 






एलिमिनेटर में दोबारा हारी लखनऊ


बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स ने दूसरी बार एलिमिनेटर मुकाबला गंवाया है. अपना दूसरा आईपीएल सीज़न खेल रही लखनऊ सुपर जायंट्स पिछले साल (आईपीएल 2022) भी एलिमिनेटर में पहुंची थी, तब उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी थी और इस बार टीम को मुंबई के हाथों हार का सामना करना पड़ा. 


 


ये भी पढ़ें...


इंजीनियर से मुंबई इंडियंस के लिए करिशमाई गेंदबाज़ बनने तक, ऐसा रोमांचक रहा है आकाश मधवाल का सफर