Indian Premier League 2023: आईपीएल के 16वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स (DC) टीम के लिए अभी तक कुछ भी सही नहीं रहा है. टीम ने अब तक खेले 5 मुकाबलों में सभी में हार का सामना किया है. अब फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन के दौरान अनसोल्ड रहने वाले खिलाड़ी अभिमन्यू ईश्वरन और प्रियम गर्ग को सीजन के बीच में ट्रायल्स के लिए बुलाया है.

दिल्ली की टीम की तरफ से अभी तक बल्लेबाजी में काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला है. जिसमें टीम अभी तक 3 मुकाबलों में जहां अपनी पारी के दौरान 9 विकेट गंवा दिए थे वहीं एक मैच में पूरी टीम ही ऑल आउट हो गई थी. ऊपरी क्रम में कप्तान डेविड वॉर्नर के अलावा किसी दूसरे बल्लेबाज का बिल्कुल भी बेहतर प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है.

पृथ्वी शॉ, ललित यादव और यश ढुल जैसे खिलाड़ियों का अब तक इस सीजन में बल्ले से बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला है. टीम में सबसे ज्यादा सवाल पृथ्वी शॉ की जगह को लेकर उठाए जा रहे हैं, जो पिछले कुछ मुकाबलों में बतौर इम्पैक्ट प्लेयर खिलाड़ी के तौर पर टीम में खेलते हुए दिखाई दिए हैं.

पीटीआई की एक खबर के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स की टीम के पास इस समय पूरे 25 खिलाड़ी हैं जो एक टीम में अधिकतम खिलाड़ियों की संख्या है. अब वह किसी खिलाड़ी की जगह पर इनको शामिल करने की योजना बना रहे हैं इसको लेकर कुछ भी साफ नहीं है. अभी दोनों ही खिलाड़ियों का ट्रायल लिया गया है.

प्रियम गर्ग को है आईपीएल में खेलने का अनुभव

भारतीय अंडर19 टीम के कप्तान रह चुके दाएं हाथ के बल्लेबाज प्रियम गर्ग को आईपीएल में खेलने का अनुभव हासिल है, जिसमें वह सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा रह चुके हैं. प्रियम ने 21 मैचों में 15.69 के औसत से 251 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली है.

यह भी पढ़ें...

SRH के खिलाफ मुंबई इंडियंस की जीत के बाद सचिन बोले- अर्जुन पर गर्व है, अब तेंदुलकर के नाम IPL में विकेट है...