Delhi Capitals vs Punjab Kings: आईपीएल 2023 में आज दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा. जहां दिल्ली के लिए यह मैच औपचारिक है वहीं पंजाब की टीम इस मुकाबले में बड़े अंतर से जीत दर्ज करना चाहेगी. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा. यही वजह है कि दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर है. जबकि पंजाब की स्थिति थोड़ा बेहतर है और वह आठवें नंबर पर है. 13 मई को दिल्ली और पंजाब के बीच होने वाले मैच में कुछ खिलाड़ियों के दरमियान व्यक्तिगत मुकाबला देखने को मिलेगा. आइए मैच से पहले आपको 5 रोचक फैक्ट्स के बारे में बताते हैं. 


डेविड वॉर्नर Vs कागिसो रबाडा: दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच होने वाले मैच में डेविड वॉर्नर और कागिसो रबाडा के बीच दिलचस्प जंग देखने को मिलेगी. रबाडा ने वॉर्नर को टी20 में 5 बार आउट किया है. लेकिन उस दौरान रबाडा के खिलाफ वॉर्नर का स्ट्राइक रेट 149 का रहा. 
 
डेविड वॉर्नर Vs राहुल चाहर: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर पंजाब के गेंदबाज राहुल चाहर पर भारी पड़े हैं. उन्होंने राहुल की 34 गेंद पर 61 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 179.41 का रहा. 


शिखर धवन Vs कुलदीप यादव: पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन कुलदीप यादव के खिलाफ कोई खास कमाल नहीं कर पाए. उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के बॉलर कुलदीप के विरुद्ध 91.89 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. कुलदीप 6 पारियों में शिखर को 2 बार आउट कर चुके हैं. 


रिली रूसो Vs अर्शदीप सिंह: दिल्ली कैपिटल्स के बैटर रिली रूसो को पंजाब के बॉलर अर्शदीप के विरुद्ध रनों का खाता खोलना बाकी है. अर्शदीप ने रूसो को तीन पारियों में तीन बार आउट किया है.


पंजाब का सबसे खराब इकोनॉमी रेट: प्रीमियर लीग 2023 में पंजाब का इकोनॉमी रेट सबसे घटिया रहा है. 16 से 20 ओवर के बीच पंजाब के गेंदबाजों का इकोनॉमी रेट 11.20 है. इस मामले में वे मुंबई इंडियंस से पीछे हैं. 


यह भी पढ़ें...


SRH vs LSG: भुवनेश्वर के आगे खामोश हो जाते हैं डिकॉक, क्रुणाल का राहुल त्रिपाठी के विरुद्ध बेहतर रिकॉर्ड; पढें दिलचस्प फैक्ट