SRH vs DC, 1st Inning Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने जीत के लिए 145 रनों का लक्ष्य रखा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स (Sunrisers Hyderabad) ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के लिए मनीष पांडे (Manish Pandey) ने 27 गेंदों पर 34 रन बनाए. जबकि अक्षर पटेल (Axar Patel) ने 34 गेंदों पर 34 रनों की पारी खेली. जबकि मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने 15 गेंदों पर 25 रनों का योगदान दिया. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद के लिए वाशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जबकि भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने 2 विकेट अपने नाम किया. वहीं, टी. नटराजन (T Natarajan) को 1 कामयाबी मिली. जबकि दिल्ली कैपिटल्स के 3 बल्लेबाज रन आउट होकर बवैलियन लौटे.


सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 140 रनों का लक्ष्य


बहरहाल, एडम मार्करम की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद को अपने घरेलू मैदान पर जीत दर्ज करने के लिए 145 रनों की दरकार है. अब तक इस सीजन सनराइजर्स हैदराबाद को 2 जीत मिली है. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. सनराइजर्स हैदराबाद 4 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में नौवें नंबर पर है. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में दसवें नंबर पर काबिज है. बहरहाल, दोनों टीमें मैच जीतकर प्वॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति सुधारना चाहेगी.


दोनों टीमें प्वॉइंट्स टेबल में कहां हैं?


बताते चलें कि दिल्ली कैपिटल्स के लिए सीजन की शुरूआत बेहद खराब रही. डेविड वार्नर की टीम को सीजन के पहले 5 मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ा, लेकिन इस टीम ने छठे मैच में सीजन की पहली जीत दर्ज की. फिलहाल, चेन्नई सुपर किंग्स 10 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है. जबकि राजस्थान रॉयल्स दूसरे नंबर पर है. इसके बाद तीसरे नंबर पर लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम है.


ये भी पढ़ें-


Watch: रिंकू सिंह ने की इंस्टाग्राम पर लाइव वीडियो के दौरान विराट कोहली की मिमिक्री, शुभमन नहीं रोक पाए हंसी


Watch: मैच से ठीक पहले डेविड वॉर्नर ने दौड़कर छुए भुवनेश्वर कुमार के पैर, वीडियो वायरल