IPL 2023 RCB vs CSK: आईपीएल के 16वें सीजन के 24वें लीग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाजों का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला. सीएसके ने 20 ओवरों में आरसीबी के खिलाफ 6 विकेट के नुकसान पर 226 रनों का स्कोर बनाया जिसमें ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 83 जबकि मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आए शिवम दुबे ने 52 रनों की तेज पारी खेली.

Continues below advertisement

ऋतुराज गायकवाड़ लौटे सस्ते में, पहले 6 ओवरों में चेन्नई ने बनाए 53 रन

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. चेन्नई की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की ओपनिंग जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब नहीं हो सकी. गायकवाड़ इस मैच में 6 गेंदों में 3 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए, जिसमें टीम को 16 के स्कोर पर पहला झटका लगा.

Continues below advertisement

इसके बाद डेवोन कॉनवे का साथ देने के लिए मैदान पर उतरे अजिंक्य रहाणे ने स्कोर को तेजी के साथ मिलकर आगे बढ़ाना शुरू किया. दोनों ने पहले 6 ओवरों में स्कोर को 1 विकेट के नुकसान पर 53 रन तक पहुंचाते हुए बड़े स्कोर की नींव को रख दिया.

अजिंक्य रहाणे के पवेलियन लौटने के साथ कानवे को मिला शिवम दुबे का साथ

पहले 6 ओवरों में 50 रनों का आंकड़ा पार करने के बाद डेवोन कॉनवे और अजिंक्य रहाणे ने तेजी के साथ स्कोर बनाने का सिलसिला जारी रखा. इसके बाद चेन्नई की टीम को 90 के स्कोर पर दूसरा झटका 10वें ओवर में अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा जो 20 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 37 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे. रहाणे और कानवे के बीच में दूसरे विकेट के लिए 43 गेंदों में 74 रनों की साझेदारी देखने को मिली.

अजिंक्य रहाणे के पवेलियन लौटने के साथ कानवे का साथ देने मैदान पर उतरे बाएं हाथ के बल्लेबाज शिवम दुबे ने आते ही तेजी के साथ रन बनाने का सिलसिला शुरू किया. एक छोर से जहां कानवे संभलकर खेलते हुए दिखाई दिए वहीं दूसरी तरफ दुबे लगातार बड़ा शॉट खेलते हुए दिखाई दिए. कानवे और शिवम दुबे ने मिलकर टीम का स्कोर 14 ओवरों में 146 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया.

डेवोन कॉनवे और शिवम दुबे अंतिम ओवरों में लौटे पवेलियन, जडेजा और मोईन अली किया शानदार फिनिश

डेवोन कॉनवे और शिवम दुबे की शानदार बल्लेबाजी के आगे आरसीबी टीम के गेंदबाजों की रणनीति पूरी तरह से विफल नजर आ रही थी. दोनों के बीच में तीसरे विकेट के लिए 37 गेंदों में 80 रनों की बेहतरीन साझेदारी देखने को मिली. डेवोन कॉनवे इस मैच में 45 गेंदों में 83 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे.

शिवम दुबे के बल्ले से 27 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 52 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली. दोनों ही बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने के बाद अंतिम ओवरों में मोईन अली और रवींद्र जडेजा ने तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी लेते हुए स्कोर को 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 226 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की. रवींद्र जडेजा ने 8 गेंदों में 10 जबकि मोईन अली ने 9 गेंदों में 19 रनों की पारी खेली. आरसीबी की तरफ से इस मैच में मोहम्मद सिराज, वेन पर्नेल, ग्लेन मैक्सवेल, विजयकुमार वैशाक, वानिन्दु हसरंगा और हर्षल पटेल ने 1-1 विकेट हासिल किया.

 

यह भी पढ़ें...

IPL 2023: भोजपुरी कॉमेंट्री देख विराट कोहली भी हुए फैन, बोले- मुंह फोड़बा का, देखिए वीडियो