Mumbai Indians: सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. उन्होंने पिछले कई सालों से मुंबई इंडियंस के लिए दमदार प्रदर्शन किया है, लेकिन उनका फॉर्म अच्छा नहीं है. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हुई घरेलू वनडे सीरीज के तीनों मैचों में सूर्या गोल्डन डक यानी पहली गेंद पर आउट हो गए थे. इतने बुरे फॉर्म ने आईपीएल में भी सूर्या का साथ नहीं छोड़ा. अब साउथ अफ्रीका के लेजेंड एबी डीविलियर्स ने सूर्या को बुरे फॉर्म से बाहर आने का एक गुरुमंत्र दिया है.

आईपीएल के इस सीजन में मुंबई ने अपना पहला मैच आरसीबी के खिलाफ खेला था, जिसमें सूर्या सिर्फ 15 रन ही बना पाए थे. आरसीबी के पूर्व खिलाड़ी और हॉल ऑफ फेमर ने सूर्या को सलाह दी है कि उन्हें वह अपने गेम प्लान को न बदलें. डीविलियर्स ने न्यूज 18 से बात करते हुए कहा कि, वह (सूर्या) शायद अब उस फेज़ में आ गए हैं, जहां उन्हें कुछ करने की जरूरत है. लेकिन इसका सीक्रेट है कि आपको डरना नहीं है और अपने गेम प्लान को बदलना नहीं है. उन्हें अपने उसे गेम पर अडिग रहना होगा, जो वो सालों से करते आए हैं. 

डीविलियर्स ने सूर्या को दी सलाह

उन्होंने आगे कहा कि, हां, वह इस चीज को याद करने की कोशिश कर सकते हैं कि, मेरे बेसिक्स क्या हैं, और जब मैं लगातार रन बना रहा था तब मैं क्या करता था और जिसकी वजह से वह अपने गेम को एक अलग लेवल तक लेकर जा पाए. एबी डीविलियर्स ने आगे कहा कि, सूर्या को भूल जाना चाहिए कि लोग उनसे क्या उम्मीद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि खुद को एक लेवल नीचे ले जाना और वहां थोड़ा वक्त बिताना बुरी चीज नहीं होती. आप हर मैच में 40 गेंदों पर 100 रन नहीं बना सकते, ऐसा नहीं होने वाला. 

डीविलियर्स ने कहा, मैंने इस चीज को चिन्नास्वामी के क्राउड के साथ बड़ी मुश्किल से सीखा था, क्योंकि वो लोग मुझसे हर मैच में शतक बनाने की उम्मीद करते थे. कभी-कभी मुझे खुद से कहना पड़ता था कि, तुम जानते हो एबी, तुम्हें खुद से ईमानदार होने की जरूरत है, तुम गेंद को ठीक से पढ़ नहीं रहे हो. इससिए तुम मैदान पर जाओ सिर्फ एक रन लेकर विराट को स्ट्राइक दो और किसी और को रन बनाने दो. और फिर धीरे-धीरे मुझे एक बढ़िया शॉट मिलेगा और फिर मैं अपना गेम में वापस आ जाउंगा.  इस तरह से डीविलियर्स ने भारत के 360 डिग्री प्लेयर को अपने फॉर्म में वापस आने की सलाह दी है. अब देखना होगा कि सूर्या अगले मैच में क्या कमाल दिखा पाते हैं. 

यह भी पढ़ें: KKR vs RCB: आरसीबी के गेंदबाजों को रसेल से रहना होगा सावधान, ईडन गार्डन्स में धांसू रहा है रिकॉर्ड