Nitish Rana's Reaction: आईपीएल 2023 का 61वां लीग मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया, जिसमें KKR ने 6 विकेट से जीत अपने नाम की. 145 रनों का पीछा करने कोलकाता की टीम ने 18.3 ओवर में 4 विकेट पर बड़ी ही आसानी से साथ लक्ष्य हासिल कर लिया. केकेआर की इस जीत के बाद टीम के कप्तान नितीश राणा बेहद खुश दिखाई दिए. नितीश राणा ने इस जीत का क्रेडिट टीम के हेड कोच को दिया. 


मैच के बाद नितीश राणा ने कहा, “टॉस के वक़्त कहा थी कि अगर सभी 3 विभाग अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो हमारी संभावना अच्छी है.” उन्होंने आगे टीम के हेड कोच चंद्रकांत पंडित को सारा क्रेडिट दिया. राणा ने कहा, “इसका क्रेडिट चंदू सर (कोच चंद्रकांत पंडित) को देना होगा- मैं भारी रोलर लेने के पक्ष में नहीं था लेकिन उन्होंने इसके लिए जाने पर जोर दिया. मुझे डर था कि पिच टूट सकती है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और गेंद ज्यादा टर्न नहीं हुई. केकेआर को छोड़कर हर टीम को घरेलू मैदान का फायदा है.”


केकेआर के कप्तान ने आगे धोनी के फैंस के बारे में बात की. उन्होंने कहा, “धोनी के बहुत सारे फैंस हैं और रिंकू सिंह उनमें से एक हैं. उन्हें सीएसके के कप्तान से कुछ साइन की गई यादगार चीजें मिल रही हैं.”


शानदार पारी खेल ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ रहे रिंकू सिंह


रनों का पीछा करते हुए केकेआर ने 4.3 ओवर में 3 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद नंबर पांच पर बल्लेबाज़ी करने आए रिंकू सिंह ने एक सधी हुई पारी खेलते हुए 43 गेंदों में 54 रन बनाए थे. उनकी इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे थे. रिंकू सिंह को इस पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया. इसके अलावा कप्तान नितीश राणा ने शानदार पारी खेलते हुए 57* रन बनाए थे. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2023 Points Table: कोलकाता की जीत से पॉइंट्स टेबल में आया बड़ा उलटफेर, जानिए टीमों की क्या है स्थिति