इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अगले सीजन की शुरूआत 26 मार्च से हो जाएगी. इस बार क्रिकेट फैंस को टूर्नामेंट में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. दो नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के जुड़ने के बाद आईपीएल के मौजूदा सत्र में टीमों की संख्या 10 हो गई है. पिछले सीजन तक टीमों की संख्या 8 थी. आईपीएल ऑक्शन 2022 में तमाम खिलाड़ियों की टीम बदल गई हैं. इस बार टूर्नामेंट में 5 टीमें नए कप्तान के साथ उतरेंगी. चलिए इन पर एक नजर डाल लेते हैं. 


1. गुजरात टाइटंस: आईपीएल में इस बार गुजरात टाइटंस (जीटी) नई फ्रेंचाइजी के तौर पर जुड़ी है. इस टीम की कप्तानी विस्फोटक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को सौंपी गई है. पांड्या की कप्तानी में टीम का टूर्नामेंट में आगाज होगा. देखने वाली बात रहेगी अपने पहले सीजन में गुजरात की टीम कैसा प्रदर्शन करेगी.


2. लखनऊ सुपर जायंट्स: लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) की टीम भी पहली बार आईपीएल में खेलेगी. इस टीम की कप्तानी सलामी बल्लेबाज केएल राहुल को सौंपी गई है. राहुल को आईपीएल में कप्तानी का अच्छा अनुभव है और वे रनों के मामले में भी कई रिकॉर्ड बना चुके हैं. टीम ने मेगा नीलामी में कई शानदार खिलाड़ियों को खरीदा है. ऐसे में यह टीम काफी दमदार साबित हो सकती है. 


3. कोलकाता नाइट राइडर्स: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने पिछले साल अपने कप्तान को रिलीज करने का फैसला किया था और उसके बाद टीम ने नीलामी में श्रेयस अय्यर को खरीदकर कप्तान बनाया है. अय्यर लंबे समय तक दिल्ली की कप्तानी कर चुके हैं और वे इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं.


4. पंजाब किंग्स: पंजाब किंग्स की कप्तानी लंबे समय तक केएल राहुल के हाथों में रही. लेकिन पिछले सीजन के बाद केएल राहुल ने टीम का साथ छोड़ दिया. इसके बाद फ्रेंचाइजी ने सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को टीम की कमान सौंपी है. देखने वाली बात होगी कि कप्तान बदलने से टीम की किस्मत बदलेगी या नहीं.


5. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने हाल ही में एलान किया कि टीम की कप्तानी फाफ डु प्लेसिस को सौंपी गई है. पिछले सीजन में विराट कोहली ने टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. इसके बाद लंबा मंथन चला और डु प्लेसिस को कमान सौंपने का निर्णय लिया गया. 


यह भी पढ़ेंः IPL में सबसे ज्यादा प्लेऑफ खेलने वाली टीम है CSK, टॉप-4 में ये टीमें हैं शामिल


शुरुआत से IPL का हिस्सा रहे हैं ये 3 खिलाड़ी, पहली बार टूर्नामेंट में रहेंगे गैरमौजूद