मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने युवा बल्लेबाज अमन खान को डेब्यू करने का मौका दिया है. कोलकाता हमेशा युवाओं को मौके देने के लिए जानी जाती है. यह 23 वर्षीय क्रिकेटर के लिए एक बहुत बड़ा क्षण है, जो निचले क्रम में कुछ बड़े शॉट लगा सकते हैं और गेंदबाजी भी कर सकते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग 2022 की मेगा नीलामी के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने अमन खान को उनके बेस प्राइस 20 लाख रुपये में खरीदा था. अब उन्हें केकेआर प्लेइंग 11 में खेलने का बड़ा मौका मिला है. 


कौन हैं अमन खान?
अमन खान का जन्म 23 नवंबर 1996 को हुआ था और उन्होंने अब तक मुंबई राज्य की टीम के लिए घरेलू क्रिकेट खेला है. अमन पहली बार तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने टी 20 मुंबई 2018 टूर्नामेंट में 170 से अधिक के जबरदस्त स्ट्राइक-रेट से सिर्फ 6 मैचों में कुल 187 रन बनाए. उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान भी खींचा जब उन्होंने डीवाई पाटिल टी20 कप 2019 में सिर्फ 60 गेंदों पर 137 रनों की शानदार पारी खेली थी. अमन खान ने मार्च 2021 में सौराष्ट्र के खिलाफ मुंबई के लिए लिस्ट ए में पदार्पण किया और उसी वर्ष सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना पहला टी 20 मैच भी खेला. अमन और केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर की दोस्ती बहुत अच्छी है और उन्होंने दादर ग्राउंड में एक साथ काफी ट्रेनिंग की है. 


आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता पहले बल्लेबाजी करेगी. इस सीजन में अब तक कोलकाता की टीम अच्छी फॉर्म में नजर आ रही है और उसने 5 मुकाबलों में से तीन मुकाबले जीत लिए हैं. पॉइंट्स टेबल में केकेआर दूसरे नंबर पर है. जबकि हैदराबाद की टीम खराब शुरुआत के बाद अब जीत की पटरी पर लौट चुकी है और उसने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं. इस वक्त हैदराबाद चार में से दो मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है.


यह भी पढ़ेंः IPL 2022: आईपीएल में दिखा अनोखा नजारा, इस दिग्गज ने मैदान पर सचिन तेंदुलकर के छुए पैर, वीडियो वायरल


IPL 2022: ईशान किशन पर मुंबई इंडियंस ने इतना बड़ा दांव लगाकर की गलती? आंकड़ों में जानिए कैसा रहा प्रदर्शन