न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर साइमन डूल काफी सुर्खियों में है. डूल ने आईपीएल की कमेंट्री के दौरान राजस्थान रॉयल्स (RR) के क्रिकेटर रियान पराग पर टिप्पणी करते हुए उन्हें 'सोशल मीडिया स्टार' कहा था. अब साइमन डूल ने बयान पर सफाई देते हुए अपना पक्ष सामने रखा है.
न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और कमेंटेटर साइमन डूल एक बार फिर से चर्चा का विषय बन गए हैं. हाल में ही आईपीएल के मैच के दौरान उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज रियान पराग को लेकर टिप्पणी कर दी थी. उन्होंने कमेंट्री के दौरान उन्हें सोशल मीडिया स्टार कहा था. जिसके बाद अब उन्हें इस मामले में अपनी सफाई देनी पड़ रही है.
सोशल मीडिया पर लोगों ने उठाए सवाल
कमेंटेटर साइमन डूल के इस बयान के बाद फैंस ने ट्विटर पर उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया. जिसके बाद उन्हें इस मामले को लेकर अपनी सफाई देनी पड़ी. बता दें कि राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल नीलामी के दौरान पराग पर भरोसा जताया था और उन्हें 3.8 करोड़ में खरीदा था. हालांकि पराग का प्रदर्शन अभी तक कुछ ख़ास नहीं रहा है. वो लगातर फ्लॉप ही नजर आ रहे हैं.
कमेंटेटर साइमन डूल को देनी पड़ी सफाई
इस मामले पर सफाई देते हुए साइमन डूल ने ट्वीट किया, लगता है आप मेरा पॉइंट समझ नहीं पाए हैं. मैंने कहा था कि वो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फेमस है और लोग उन्हें पसंद करते हैं. लेकिन मैदान में ये चीज़ किसी मायने नहीं रखती है. मैदान में रन और स्ट्राइक रेट जरूरी है, जो उनका काफी अच्छा नहीं है. हो सकता है ट्रांसलेशन में मिस हो गया हो. मुझे दुःख है.. आप गेम को एंजॉय करें.
पराग ने आईपीएल में सिर्फ 33 मैच ही खेले हैं. इस दौरान उन्होंने महज 16.50 के एवरेज से 356 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ेंः IPL 2022: लड़की ने प्रपोजल ठुकराया तो शिखर ने दिया था ये दिलचस्प जवाब, सुनिए मजेदार किस्सा