IPL Team Lucknow: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन में 10 टीमें हिस्सा लेती नजर आएंगी. कुछ महीने पहले आईपीएल में लखनऊ (Lucknow) और अहमदाबाद (Ahmedabad) की टीमों के जुड़ने का एलान किया गया था. पिछले सीज़न तक इस टूर्नामेंट में 8 टीमें थीं, जबकि इस बार 10 टीमें रोमांचक लीग में हिस्सा लेंगी. नई टीम के एलान के बाद से लगातार यह सवाल बना हुआ है कि इसकी कमान किस खिलाड़ी को सौंपी जाएगी. आज आपको बता रहे हैं कि कौन से भारतीय खिलाड़ी को लखनऊ (Lucknow) की कप्तानी मिल सकती है. इसके अलावा अन्य कौन से खिलाड़ी इस के दावेदार हो सकते हैं. 


इस खिलाड़ी को मिल सकती है लखनऊ की कमान 


आईपीएल 2021 के पहले चरण में युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर चोट की वजह से दिल्ली कैपिटल्स (DC) की कप्तानी नहीं कर पाए थे. दूसरे चरण में उनकी टीम में तो वापसी हुई लेकिन कप्तानी वापस नहीं लौटी. इसके बाद हैरानी वाली बात यह रही कि दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले दिनों उन्हें रिटेन भी नहीं किया. ऐसे में यह माना जा रहा है कि अय्यर को अगले सीजन में लखनऊ की कप्तानी सौंपी जा सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वह इस वक्त दावेदारी में सबसे आगे नजर आ रहे हैं. उनकी अगुवाई में दिल्ली की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था. 


IND vs SA ODI Series: वनडे सीरीज में इन 3 युवा खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका, आईपीएल 2021 में ऐसा रहा प्रदर्शन


ये खिलाड़ी भी पेश कर रहे दावेदारी


टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने पिछले सीजन तक पंजाब किंग्स की कप्तानी की थी. लेकिन उन्होंने इस बार टीम बदलने का मन बना लिया है और वे नीलामी में शामिल होंगे. माना जा रहा है कि वह किसी दूसरी टीम में शामिल होकर कप्तानी संभाल सकते हैं. जानकारों की मानें तो लखनऊ की टीम ने अगर उन्हें ऑक्शन में खरीदा, तो उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है. इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर भी कप्तान बनने की रेस में शामिल हैं. पिछले कुछ महीनों से वह शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें कप्तानी करने का भी अनुभव है. 


यह भी पढ़ेंः जब Rahul Dravid के दम पर Team India ने रावलपिंडी में फहराया था तिरंगा, पारी और 131 रनों से हारा था पाकिस्तान