Rajasthan Royals recreated Song: मीम वर्ल्ड में फिर हेरा फेरी मूवी के कई मीम लगातार शेयर होते रहते हैं. जिसके बाद अब इसका असर आईपीएल में भी दिखने लगा है. दरअसल, आईपीएल 15 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी बायो-बबल में खुद को फ्रेश रखने के लिए कुछ ना कुछ फनी करते रहते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने इस मूवी एक के फेमस को रिक्रिएट किया है. इसके अलावा इस मीम की भी उन्होंने नकल की है. जिसके बाद उनका ये वीडियो चर्चा का विषय बन गया है.
राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ियों ने बनाया मीम
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जिमी नीशम, ट्रेंट बोल्ट और डिरेल मिचेल ने हेरा फेरी फिल्म के फेमस गाने 'ऐ मेरी ज़ोहराजबीं' पर डांस किया है. इसके अलावा उन्होने इस गाने को ऑर्कैस्ट्रा पर गाया है. जिसे देख कर फैंस भी हैरान रह गए है.
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के सोशल मीडिया पर लगातार इसी तरह के फनी मीम और वीडियो देखने को मिलते हैं. इसके अलावा इस सीजन में जिमी नीशम, ट्रेंट बोल्ट और डिरेल मिचेल अपने प्रैंक वीडियो की वजह से भी चर्चा में है. वहीं, इस वीडियो को लेकर चहल ने भी ट्वीट किया कि ये बेस्ट वीडियो है.
प्लेऑफ में लगभग जगह पक्की
राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में अभी तक 8 मुकाबले जीतें हैं. इस दौरान उन्हें अभी एक और मैच खेलना भी है. ऐसे में अब अच्छा रन रेट होने की वजह से उनका प्लेऑफ में जाना लगभग पक्का माना जा रहा है. उनके अलावा लखनऊ भी लगभग प्लेऑफ में पहुंच गई है.हालांकि इसके बाद राजस्थान अपना आखिरी मैच जीत कर अंक तालिका में दूसरा स्थान बरकरार रखना चाहेगी.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: केविन पीटरसन ने बताया KKR के खराब प्रदर्शन का सबसे बड़ा कारण, अगले सीजन के लिए दी ये सलाह