IPL 2022 Orange and Purple Cap: पर्पल कैप की दौड़ में राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर RCB के श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा को पछाड़ दिया है. शुक्रवार रात को खेले गए मुकाबले में चेन्नई के दो विकेट चटकाते हुए उन्होंने इस सीजन में अपने कुल विकेट 26 कर लिए. इस तरह अब पर्पल कैप फिर से उनके पास आ गई है. उधर, ऑरेंज कैप पर राजस्थान रॉयल्स के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर का कब्जा बरकरार है.

केएल राहुल और डी कॉक से मिल रही बटलर को टक्करबटलर इस सीजन में अब तक 14 मैचों में 48.38 की बल्लेबाजी औसत और 146.96 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 629 रन बना चुके हैं. रन बनाने के मामले में वह अन्य बल्लेबाजों से काफी आगे हैं. बटलर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल और सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक का नंबर आता है. ये दोनों ही खिलाड़ी 500 से ज्यादा रन बना चुके हैं.

पोजीशन बल्लेबाज मैच रन बल्लेबाजी औसत स्ट्राइक रेट
1 जोस बटलर 14 629 48.38 146.96
2 केएल राहुल 14 537 48.82 135.26
3 क्विंटन डी कॉक 14 502 38.62 149.40
4 फाफ डु प्लेसिस 14 443 34.08 130.67
5 डेविड वॉर्नर 11 427 53.38 151.95

पर्पल कैप के लिए इन गेंदबाजों में है टक्करपर्पल कैप जीतने की रेस बेहद रोचक हो गई. पांच गेंदबाज हैं जो 20 से ज्यादा विकेट लेकर इस दौड़ में शामिल हैं. चहल और वानिंदु सबसे आगे हैं.  चहल के पास 26 विकेट हैं तो वानिंदु के पास 24 विकेट हैं. रबाडा, उमरान मलिक और कुलदीप यादव भी इनसे ज्यादा पीछे नहीं है.

पोजीशन गेंदबाज मैच विकेट बॉलिंग एवरेज इकनॉमी रेट
1 युजवेंद्र चहल 14 26 16.53 7.67
2 वानिंदु हसरंगा 14 24  15.08 7.38
3 कगिसो रबाडा 12 22 16.72 8.36
4 उमरान मलिक 13 21 20.00 8.93
5 कुलदीप यादव 13 20 19.30 8.45

यह भी पढ़ें-

Watch: बोल्ट के बाद प्रसिद्ध कृष्णा हुए प्रैंक का शिकार, साथी खिलाड़ियों ने ऐसे लिए मजे

MI vs DC: जानिए क्यों RCB के फैंस कर रहे मुंबई के जीतने की दुआ, पंत की सेना होगी सामने