IPL 2022 के आधे से अधिक मुकाबले हो चुके हैं. अब धीरे-धीरे प्लेऑफ की तस्वीर साफ होने लगी है. इस आईपीएल सीजन कई नए खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी फ्रेंचाइजियों के लिए शानदार प्रदर्शन किया तो वहीं कई बड़े नाम अपने बल्ले के साथ कमाल नहीं दिखा सकते. इस फेहरिस्त में कई नाम तो ऐसे हैं जिन्हें उनकी फ्रेंचाइजी ने आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले भारी-भरकम कीमत पर रिटेन किया था. लेकिन अब इन बल्लेबाजों के रन नहीं बनाने का असर उनकी टीम पर भी हो रहा है.


ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों में शामिल हैं मुंबई इंडियंस (MI) के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के रविन्द्र जडेजा, लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) के मनीष पांडे, पंजाब किंग्स (PBKS) के जॉनी बेयरस्टो और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत.


कीरोन पोलार्ड
मुंबई इंडियंस (MI) के ऑलराउंडर कीरोन पोलार्ड इस सीजन बल्लेबाजी में लगातर फ्लॉप हो रहे हैं. वहीं, गेंदबाजी में भी बल्लेबाज पोलार्ड के खिलाफ आसानी से रन बना रहे हैं. पोलार्ड के खराब प्रदर्शन का असर उनकी टीम मुंबई इंडियंस (MI) पर भी हो रहा है. मुंबई इंडियंस (MI) अब तक 9 मैचों में महज 1 मैच जीत सकी है. इस सीजन मुंबई इंडियंस (MI) को लगातार 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. उन्होंने इस सीजन अब तक 9 मैचों में महज 125 रन बनाए हैं, वहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 120.19 का रहा.


रविन्द्र जडेजा
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के रविन्द्र जडेजा इस सीजन बैट के साथ-साथ बॉलिंग में भी फ्लॉप रहे हैं. उन्होंने अब तक 9 मैचों में 113 रन बनाए हैं. वहीं इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 121.50 का रहा है. इसके अलावा जडेजा बॉलिंग में भी महज 6 विकेट ले पाए हैं.


मनीष पांडे
लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) के मनीष पांडे इस सीजन अब तक 9 मैचों में केवल 88 रन ही बना पाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 38 रहा. वहीं, पांडे का स्ट्राइक रेट 110 जबकि औसत 14.67 रहा. मनीष पांडे का यह फॉर्म कप्तान केएल राहुल के लिए टेंशन बना हुआ है.


जॉनी बेयरस्टो
पंजाब किंग्स (PBKS) के जॉनी बेयरस्टो इस भी फेहरिस्त में शामिल हैं. इंग्लैंड के इस तूफानी बल्लेबाज का भी बल्ला इस सीजन खामोश रहा है. उन्होंने अब तक इस सीजन 7 मैच खेले हैं. इन 7 मैचों में जॉनी बेयरस्टो ने 105.26 की औसत से महज 80 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 32 रन रहा. जबकि इस सीजन जॉनी बेयरस्टो का औसत 11.43 रहा है.


ऋषभ पंत
दिल्ली कैपिटल्स (DC) के कप्तान ऋषभ पंत का भी बल्ला इस सीजन खामोश रहा है. ऋषभ पंत के इस प्रदर्शन का असर उनकी टीम पर भी हो रहा है. ऋषभ पंत ने इस 9 मैचों में 234 रन बनाए हैं. हालांकि, इस दौरान पंत का स्ट्राइक रेट 149.04 रहा है. वहीं, औसत 33.43 का रहा है. जबकि पंत का बेस्ट स्कोर 44 रहा है.


ये भी पढ़ें-


IPL: इन गेंदबाजों ने डाली हैं सबसे कम वाइड बॉल, जानें टॉप 5 में कौन कौन है शामिल


Virat Kohli: विराट की फिफ्टी पर बोले जडेजा- कोहली ने टैम्पो हासिल कर लिया, अब उसे ट्रक में बदलना होगा