चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आईपीएल 2022 की शुरुआत से पहले कप्तानी छोड़ दी है. धोनी ने टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को कमान सौंपने का फैसला किया है. जडेजा चेन्नई के नए कप्तान होंगे. चेन्नई की टीम शनिवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अपने आईपीएल 2022 अभियान की शुरुआत करेगी. राहत की बात यह है कि धोनी टीम के लिए आईपीएल खेलते रहेंगे. 2008 में आईपीएल शुरू हुआ था और तभी से धोनी टीम की कप्तानी कर रहे थे. उनकी कप्तानी में चेन्नई ने चार बार आईपीएल का खिताब जीता.


धोनी की कप्तानी में चेन्नई 4 बार बनी चैंपियन


चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक चार बार आईपीएल का खिताब जीता है. साल 2010, 2011, 2018 और 2021 में आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली चेन्नई इस टूर्नामेंट की दूसरी सबसे सफल टीम है. खास बात यह रही कि चेन्नई को चारों बार चैंपियन कप्तान धोनी ने ही बनाया. वे टीम के लिए काफी लकी रहे. धोनी ने बतौर कप्तान 204 मैच खेले और इस दौरान 121 मुकाबलों में जीत हासिल की. जबकि 82 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. धोनी की कप्तानी में टीम का विनिंग पर्सेंटेज 59.60 रहा है. दिलचस्प बात यह है कि धोनी की कप्तानी में टीम 8 बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची. वहीं 11 बार प्लेऑफ तक पहुंची है.


यहां देखें चेन्नई का अब तक का सफर


आईपीएल 2008- चेन्नई की टीम फाइनल में पहुंची, लेकिन खिताब से चूक गई 


आईपीएल 2009-  चेन्नई की टीम प्लेऑफ तक पहुंची


आईपीएल 2010- चेन्नई पहली बार विजेता बनी


आईपीएल 2011- चेन्नई ने लगातार दूसरी बार खिताब जीता  


आईपीएल 2012- फाइनल तक पहुंची, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी


आईपीएल 2013- फाइनल तक पहुंची, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी


आईपीएल 2014- चेन्नई की टीम प्लेऑफ तक पहुंची


आईपीएल 2015- फाइनल तक पहुंची, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी 


आईपीएल 2016- टूर्नामेंट से सस्पेंड रही


आईपीएल 2017- टूर्नामेंट से सस्पेंड रही


आईपीएल 2018- चेन्नई ने तीसरी बार खिताब जीता  


आईपीएल 2019- फाइनल तक पहुंची, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी  


आईपीएल 2020- प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकी


आईपीएल 2021- चौथी बार आईपीएल का खिताब जीता


यह भी पढ़ेंः CSK New Captain: एमएस धोनी का बड़ा फैसला, चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी रविंद्र जडेजा को सौंपी


IPL 2022: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अच्छी खबर, जल्द टीम से जुड़ेगा यह स्टार ऑलराउंडर