आईपीएल 2022 का 17 वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच शनिवार को खेला जाएगा. इस सीजन ये पहली बार होगा जब दोनों टीमें आमने सामने होंगी. नए कप्तान रविंद्र जडेजा की अगुवाई में इस बार टूर्नामेंट में उतरी चेन्नई अपना खाता भी नहीं खोल पाई है. जबकि केन विलियमसन की अगुवाई वाली हैदराबाद की कहानी भी चेन्नई जैसी है, जो कि इस मैच को रोमांचक बना देगी. दोनों ही टीमें इस आईपीएल में अपना खाता खोलने के लिए मैच में जी-जान लगाने वाली हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना आखिरी मैच पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला था जहां उन्हें 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने अपना आखिरी मैच लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला जहां उन्हें 12 रन से हार का सामना करना पड़ा. 


चेन्नई और हैदराबाद के हेड टू हेड आंकड़े
अगर चेन्नई और हैदराबाद की टीमों की आमने-सामने की टक्कर की बात करें तो चेन्नई और हैदराबाद ने आईपीएल में अब तक 16 मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है. इन 16 मैचों में से चेन्नई ने 12 में जीत हासिल की है. जबकि हैदराबाद ने सिर्फ 4 मैचों में जीत हासिल की है. इस लिहाज से चेन्नई का पलड़ा भारी दिखता है, लेकिन इस सीजन में अब तक चेन्नई फ्लॉप रही है और हैदराबाद के पास जीत का अच्छा मौका है. 


हाईस्कोरिंग हो सकता है मैच 
डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच गेंदबाजों को उचित उछाल प्रदान करती है. ऐसे में तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिलने की उम्मीद है. इस मैदान पर 160-170 के आसपास के स्कोर रोमांचक जंग के लायक होते हैं. इस विकेट पर पहली पारी का औसत स्कोर 147 रन है. दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का यहां शानदार रिकॉर्ड है. चेज करते हुए इस मैदान पर जीत का प्रतिशत 60 है. 


चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग 11
रॉबिन उथप्पा, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, शिवम दुबे, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा (कप्तान), एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस, ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, मुकेश चौधरी


सनराइजर्स हैदराबाद की की संभावित प्लेइंग 11
केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, रोमारियो शेफर्ड, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक


यह भी पढ़ेंः IPL 2022 TV Rating: आईपीएल को लगा झटका, पिछले साल की तुलना में 33 प्रतिशत घटी व्यूवरशिप


Watch: लगातार हार से निराशा में है मुंबई इंडियंस का कैंप, जहीर खान ने ऐसे बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला