गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच के दौरान हार्दिक पांड्या ने थ्रो से मिडिल स्टम्प तोड़ दिया था. उन्होंने राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को डायरेक्ट थ्रो से रन आउट कर दिया था. लेकिन इस रन आउट के साथ आयोजकों को बड़ा खामियाजा उठाना पड़ा. हार्दिक के थ्रो से मिडिल स्टम्प का टूटना लाखों का नुकसान है. आईपीएल मैच के दौरान क्रीज पर लगे एलईडी स्टम्स की कीमत जानकर आप हैरान रह जाएंगे.


इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने पहले बैटिंग करते हुए 192 रन बनाए थे. इसके जवाब में राजस्थान की टीम 155 रन ही बना सकी. राजस्थान की पारी के दौरान संजू नंबर 4 बैटिंग करने आए. वे 8वें ओवर की तीसरी गेंद पर रन लेने के दौड़े और वहीं थोड़ी दूरी पर खड़े हार्दिक ने रन आउट कर दिया. इस रन आउट से एक स्टम्प टूट गया. मैच के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एलईडी स्टम्स के एक सेट की कीमत करीब मैच फीस के बराबर होती है.


वनडे मैच खेलने वाली भारत की प्लेइंग इलेवन की मैच फीस करीब 60 लाख रुपये है. जबकि टी20 मैच खेलने पर करीब 33 लाख रुपये दिए जाते  हैं. वहीं स्टम्प्स की कीमत भी  इसी के आस-पास होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आईपीएल के पिछले सीजन में स्टम्प्स की कीमत करीब 40 लाख रुपये थी.


गौरतलब है कि राजस्थान के खिलाफ खेले गए इस मैच में गुजरात ने 37 रनों से जीत हासिल की थी. गुजरात की जीत में कप्तान हार्दिक ने अहम पारी खेली थी. उन्होंने नाबाद 87 रन बनाए थे. जबकि उनके साथ खिलाड़ी अभिनव मनोहर ने 43 रनों की अहम पारी खेली थी.


यह भी पढ़ें : IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद ट्रोल होने लगे रियान पराग, लोगों ने बताया फ्लॉप खिलाड़ी


IPL Points Table 2022: आईपीएल प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची गुजरात टाइटंस, ऑरेंज और पर्पल कैप पर इनका कब्जा