Orange Cap 2022: IPL के इस सीजन में ऑरेंज कैप पर राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर का कब्जा बरकरार है. वह तीन दमदार शतक के साथ इस सीजन के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं. वह IPL के दूसरे हफ्ते से ही इस पोजीशन पर डटे हुए हैं.

जोस बटलर इस सीजन में गजब की लय में नजर आ रहे हैं. सात मैचों में वह 81.83 की औसत और 161.51 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से 491 रन बना चुके हैं. उनके ईर्द-गिर्द भी कोई अन्य बल्लेबाज नहीं है. बटलर के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का नंबर आता है. वह दो शतकों के साथ 368 रन बनाकर ऑरेंज कैप की दावेदारी में दूसरे स्थान पर हैं. पंजाब किंग्स के शिखर धवन भी लगातार रन बनाते हुए ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हो चुके हैं. वह 302 रन बना चुके हैं.

पोजीशन बल्लेबाज मैच रन बल्लेबाजी औसत स्ट्राइक रेट
1 जोस बटलर 7 491 81.83 161.51
2 केएल राहुल 8 368 61.33 147.798
3 शिखर धवन 8 302 43.14 132.45
4 हार्दिक पांड्या 6 295 73.75 136.57
5 तिलक वर्मा 8 272 45.33 140.20
6 फाफ डुप्लेसिस 8 255 31.88 130.10

यह भी पढ़ें..

Sachin Tendulkar B'day: मुंबई की युवा पलटन ने ऐसे किया सचिन को विश, बताया कैसा रहा था पहली बार मिलने का एक्सपीरियंस

Wriddhiman Saha Text Case: दोषी पाए गए पत्रकार बोरिया मजूमदार, अब दो साल तक न तो स्टेडियम में घुस पाएंगे और न ही ले पाएंगे इंटरव्यू