कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) दो बार IPL का टाइटल अपने नाम कर चुकी है. दोनों ही बार गौतम गंभीर की कप्तानी में यह टीम चैंपियन बनी. पिछले साल भी यह टीम चैंपियन बनते-बनते चूक गई थी. IPL के पिछले सीजन के फाइनल में KKR को CSK के हाथों हार झेलनी पड़ी थी. बहरहाल, इस बार सीजन की शुरुआत में KKR का सामना फिर से CSK से होने जा रहा है. इस खास मैच से पहले जानते हैं कि KKR के लिए किन खिलाड़ियों ने बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं.


1. KKR के लिए सबसे ज्यादा रन: यह रिकॉर्ड गौतम गंभीर के नाम है. उन्होंने KKR के लिए 3,345 रन बनाए हैं.


2. KKR के लिए सर्वोच्च स्कोर: IPL के पहले सीजन के पहले मुकाबले में ब्रेंडन मैक्कुलम ने KKR की ओर से RCB के खिलाफ महज 73 गेंद पर 158 रन की पारी खेली थी. यह आज तक KKR के किसी बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर बना हुआ है.


3. KKR के लिए सबसे बेस्ट बैटिंग एवरेज: यह रिकॉर्ड क्रिस लिन के नाम है. इन्होंने KKR के लिए 34.43 की औसत से रन बनाए हैं.


4. KKR के लिए सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट: यह रिकॉर्ड आंद्रे रसेल के नाम है. उन्होंने 180 के विस्फोटक स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.


5. KKR के लिए सबसे ज्यादा फिफ्टी: गौतम गंभीर ने KKR के लिए 30 अर्धशतक लगाए हैं.


6. KKR के लिए सबसे ज्यादा विकेट: इस मामले में सुनील नरेन टॉप पर हैं. उन्होंने इस टीम के लिए 161 विकेट चटकाए हैं.


7. KKR के लिए बेस्ट बॉलिंग एवरेज: यह रिकॉर्ड भी सुनील नरेन के नाम दर्ज है. इन्होंने 22.83 की बॉलिंग औसत से विकेट लिए हैं. यानी इन्हें हर 22 रन खर्च करने के बाद एक विकेट मिला है.


8. KKR के लिए बेस्ट इकनॉमी रेट: इस मामल में मुरली कार्तिक टॉप पर हैं. उनहोंने इस टीम के लिए 6.62 के इकनॉमी रेट से गेंदबाजी की. यानी प्रति ओवर सिर्फ 6.62 रन दिए.


9. KKR के लिए सबसे बेस्ट विकेटकीपर: रॉबिन उथप्पा ने इस टीम के लिए विकेट के पीछे से सबसे ज्यादा शिकार किए हैं. उन्होंने कुल 52 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजने में मदद की. उथप्पा ने विकेट के पीछे 27 कैच लिए  और 25 स्टंपिंग की.


10. KKR के लिए सबसे ज्यादा मैच: यह रिकॉर्ड भी सुनील नरेन के नाम है. इस खिलाड़ी ने KKR के लिए कुले 143 मैच खेले हैं.


यह भी पढ़ें..


धोनी ने क्यों छोड़ी कप्तानी? और जडेजा को ही क्यों चुना गया अगला कप्तान? 3 प्वाइंट्स में समझें


IPL में 2000+ रन और 100+ विकेट वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं रविंद्र जडेजा, ऐसा रहा है इनका रिकॉर्ड