Harshal Patel Royal Challengers Bangalore IPL 2022: इंडियन प्रीमियर लीग ने कई खिलाड़ियों को बड़ा मंच दिया है. इस लीग के जरिए कई खिलाड़ियों का करियर बन गया. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज हर्षल पटेल के साथ भी ऐसा ही हुआ है. आईपीएल ने हर्षल का करियर संवार दिया. उनके लिए जिंदगी आसान नहीं रही. उन्होंने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए बताया कि वे एक पाकिस्तानी व्यक्ति की परफ्यूम की दुकान पर काम कर चुके हैं. हर्षल ने यूट्युब पर गौरव कपूर को दिए इंटरव्यू में इसका जिक्र किया. 


'ब्रेकफास्ट विथ चैंपियंस' शो में हर्षल ने कहा,  मैंने न्यूजर्सी में पाकिस्तानी व्यक्ति की परफ्यूम की दुकान पर काम किया है. वहां मुझे इंग्लिश नहीं आती थी, क्यों कि मैं गुजराती मीडियम में पढ़ा हूं. यहां पहली बार मेरा दूसरी भाषा से सामना हुआ था, लेकिन फिर मैंने उनकी इंग्लिश को सीखा. मैं करीब 12-13 घंटे रोज काम करता था और इसके बदले मुझे हर रोज 35 डॉलर मिलते थे.


गौरतलब है कि हर्षल के लिए आईपीएल की जर्नी भी आसान नहीं रही है. उन्हें आईपीएल 2014 में आरसीबी ने 40 लाख रुपये में खरीदा था. इसके बाद वे 2016 तक 40 लाख रुपये में ही टीम का हिस्सा रहे. लेकिन इसके बाद उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम में शामिल किया. दिल्ली ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा. वहीं 2020 और 2021 में उन्हें फिर से आरसीबी ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया. आरसीबी ने उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा. लेकिन आईपीएल ऑक्शन 2022 में उन्हें तगड़ा हाइक मिला. उन्हें आरसीबी ने 10.75 करोड़ रुपये में खरीदा.


यह भी पढ़ें : GT vs PBKS: शुभमन गिल पर अब तक भारी पड़े हैं कगीसो रबाडा, जानें क्यों होगा दोनों के बीच दिलचस्प मुकाबला


IPL 2022: अंपायर के वाइड देने के फैसले पर भड़के कप्तान सैमसन ने किया रिव्यू लेने का फैसला, देखें वीडियो