IPL 2022: आईपीएल में पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने नाबाद 60 रनों की पारी खेली और टीम को 9 विकेट से धमाकेदार जीत दिलाई. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर वॉर्नर ने अपना लगातार तीसरा अर्धशतक और टूर्नामेंट में अपना 53 वां अर्धशतक बनाया. वॉर्नर ने अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया. सलामी बल्लेबाज ने कहा कि वह उनके होटल के कमरों से बाहर निकलने और मैच खेलने में सक्षम होने के लिए आभारी हैं. मैच के बाद वॉर्नर ने अपने बच्चों को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिसकी चर्चा अब पूरे क्रिकेट जगत में हो रही है. 

वॉर्नर ने कहा कि उनके बच्चे यह जानना चाहते हैं कि वे जोस बटलर की तरह शतक क्यों नहीं बनाते. मैच के बाद उन्होंने कहा, "मैं बस सकारात्मक रहने की कोशिश कर रहा था और पृथ्वी शॉ के साथ खेलकर खुश हूं. मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ फुटवर्क आगे बढ़ाने की कोशिश की. उम्मीद है कि मैं आगे बढ़ने में सक्षम हूं. मेरे बच्चे मैं सिर्फ यह जानना चाहते हैं कि मैं जोस बटलर की तरह शतक क्यों नहीं बना सकता. यह बहुत अच्छा है कि दुनिया भर के छोटे बच्चे इस खेल को देखते रहे हैं."  गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जोस बटलर इस सीजन में धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और अब तक दो शतक लगा चुके हैं. 

पंजाब के खिलाफ शानदार जीत का श्रेय वॉर्नर से दिल्ली के गेंदबाजों को भी दिया. वॉर्नर ने कहा, "मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने शानदार काम किया और हमारे लिए टारगेट को आसान बना दिया. हमें टारगेट का पीछा करने के दौरान पावरप्ले में कड़ी मेहनत करनी पड़ी. पिछले मैच की तुलना में यह एक अलग सतह थी, लेकिन हमारे गेंदबाजों को श्रेय दिया जाना चाहिए." पंजाब के खिलाफ मैच से पहले दिल्ली के कैंप में मिशेल मार्श कोरोना से संक्रमित हो गए थे. इसके बावजूद टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. 

यह भी पढ़ेंः MI vs CSK: आज के मुकाबले में रॉबिन उथप्पा और रविंद्र जडेजा समेत ये 4 खिलाड़ी बना सकते हैं अनोखे रिकॉर्ड

MI vs CSK: चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खूब चलता है रोहित शर्मा का बल्ला, अब तक बरसाए इतने रन