चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के युवा गेंदबाज मुकेश चौधरी के लिए मंगलवार का दिन उतार-चढ़ाव भरा रहा. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मुकेश ने बढ़िया गेंदबाजी की और विराट कोहली का विकेट चटकाया. लेकिन इसके बाद चौधरी ने सुयश प्रभुदेसाई और दिनेश कार्तिक के कैच छोड़ दिए. हालांकि चेन्नई ने इस मैच में 216 रनों का विशाल स्कोर बनाया था और टीम ने 23 रनों से जीत दर्ज कर ली. कार्तिक ने जीवनदान मिलने के बाद ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर आरसीबी को बेहतर स्थिति में पहुंचा दिया, लेकिन टीम को नहीं जिता सके. जबकि प्रभुदेसाई का ड्रॉप कैच सीएसके को बहुत महंगा नहीं पड़ा. 


कैच छूटने के बाद मुकेश चौधरी काफी निराश नजर आए, लेकिन तभी महेंद्र सिंह धोनी ने मुकेश के कंधों पर हाथ रखा और उनका हैसला बढ़ाया. वे कुछ देर तक उनसे बातचीत करते हुए नजर आए. धोनी जैसे सीनियर क्रिकेटर के इस तरह एक युवा खिलाड़ी का मनोबल बढ़ाने की तारीफ अब सोशल मीडिया पर की जा रही है. लोग धोनी के इस फैसले की सराहना कर रहे हैं और उन्हें महान क्रिकेटर बता रहे हैं. यह वीडियो अब तक लाखों लोग देख चुके और हजारों लोग शेयर कर चुके हैं. 






चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान रविंद्र जडेजा ने मंगलवार को आईपीएल 2022 में टीम की पहली जीत के बाद स्वीकार किया कि वह अभी भी टीम का अच्छे से नेतृत्व करने के लिए कुछ कदम दूर हैं. उन्होंने आगे यह भी कहा कि वे वरिष्ठ खिलाड़ियों के साथ प्रत्येक खेल की बारीकियों को अच्छे से सीख रहे हैं. आईपीएल 2022 में लगातार चार हार के बाद जडेजा की कप्तानी को लेकर काफी आलोचना की गई. आलोचकों का कहना है कि महेंद्र सिंह धोनी द्वारा चार बार की आईपीएल चैंपियन टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद सीएसके ने अपनी जीत का रास्ता खो दिया है.


यह भी पढ़ेंः IPL 2022: जब सिराज ने धोनी के सामने ही खेल दिया 'हेलिकॉप्टर शॉट', वायरल हो रहा वीडियो


कौन हैं आईपीएल इतिहास के सबसे कंजूस गेंदबाज़, जिनके सामने नहीं निकले दिग्गज बल्लेबाजों के भी रन