Sunrisers Hyderabad vs Chennai Super Kings:  आईपीएल 15 में महेंद्र सिंह की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना हैदराबाद सनराइजर्स से हुआ. इस मैच में धोनी इस सीजन में पहली बार कप्तानी की भूमिका में नजर आए. इस सीजन में बतौर कप्तान अपने ही पहले मैच में धोनी को जीत मिल गई. चेन्नई ने इस मुकाबले को 13 रनों से जीत लिया. 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद 6 विकेट खोकर 189 रन ही बना पाई. 


हैदराबाद के बल्लेबाज़ हुए फेल


203 रन के स्कोर का पीछा करते हुए हैदराबाद की शुरुआत अच्छी रही. टीम के सलामी बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा और कप्तान केन विलियमसन पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े. ख़तरनाक होती इस साझेदारी को मुकेश ने तोड़ा. उन्होंने अभिषेक को 58 रन पर आउट किया. उनके आउट होने के बाद राहुल त्रिपाठी भी बिना खाता खोले ही आउट हो गए. उन्हें भी मुकेश ने ही आउट किया. 


दो विकेट गिरने के बाद मारक्रम और विलियमसन ने टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन 17 रन बना कर मारक्रम भी आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद विलियमसन भी ज्यादा देर मैदान पर नहीं रुक सके और 47 रन बना कर आउट हो गए. इसके बाद पूरन और शंशाक ने पारी को संभाला और स्कोर को आगे बढ़ाया. दोनों ने 27 रन की साझेदारी की . लेकिन बढ़ते हुए रन रेट की वजह से बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में शशांक 15 रन बना कर आउट हो गए. उनके आउट होने के बाद कोई भी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर सका और हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 189 रन ही बना पाई पूरन ने 33 गेंदों में 64 रन की पारी खेली. 


गायकवाड़ ने दिखाया दम


रुतुराज गायकवाड़ (99) और डेवोन कॉनवे (नाबाद 85) की विस्फोटक बल्लेबाजी के कारण महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आईपीएल 2022 के 46वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 203 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. चेन्नई ने 20 ओवरों में 2 विकेट खोकर 202 रन बनाए. टीम की ओर से गायकवाड़ और कॉनवे ने 107 गेंदों में 182 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की. हैदराबाद की ओर से टी नटराजन ने दो विकेट लिया.


(इनपुट: एजेंसी)


यह भी पढ़ें- 


IPL 2022: क्या अगले सीज़न में CSK के लिए खेलते दिखेंगे एमएस धोनी? माही ने दिया ये जवाब


एक ओवर में 8 छक्के लगाने वाले इस बल्लेबाज़ की इंग्लैंड टीम में होगी वापसी, 2019 में खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच